Taapsee Pannu facts in hindi | तापसी पन्नू से जुड़े रोचक तथ्य
- तापसी पन्नू का जन्म देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था.
- इनके करली बालो की वजह से इन्हें लोग निकनेम “ मैगी ” के नाम से बुलाते है.
- तपसी पढाई में हमेशा अव्वल रही इन्होने बारहवी क्लास 90 % मार्क्स के साथ पास की और G.T.B.I.T. college से engineering की डिग्री ली .
- Taapsee ने चौथी क्लास से कथक और भरतनाट्यम का अभ्यास शुरू कर दिया था इन्होने कॉलेज स्तर के कई कम्पटीशन भी जीते है.
- कॉलेज की दौरान ही तपसी ने modelling भी शुरू कर दी थी और इन्होने कई famous brands के advertisement भी किये .
- Taapsee Pannu ने pantaloons femina miss fresh face और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का टाइटल अपने नाम किया है.
Acting Carrier
- इन्होने अपने filmy career की शुरुआत तमिल फिल्मो से की. इन्होने तमिल और तेलुगु में सबसे ज्यादा फिल्मे की है.
- 2013 में आई फिल्म “Chasme Baddur” से तापसी ने बॉलीवुड में entry की.
- तापसी को अक्षय कुमार के साथ आई फिल्म "Baby" , "Naam Shabana", "Mission Mangal" जैसी फिल्मो से बॉलीवुड में अलग पहचान मिली.
- महानायक अमिताभ बच्चन के साथ इन्होने सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म “पिंक” में इनके अभिनय को खूब सराहा गया.
- Taapsee Pannu को टैटू का शौक है इनके पैर पर एक stylish tattoo बना है जिसे लोगो ने खूब कॉपी किया पिंक फिल्म में भी इनकी गर्दन के पास बना टैटू भी खूब चर्चा में रहा.
- तापसी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था की कॉलेज टाइम में सिटी बस में सफ़र के दौरान उन्हें लोगो के अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा था.
Read more:-
Taapsee Pannu facts in hindi. bollywood & tollywood actress Taapsee Paanu rochak tathy.
- Katrina Kaif facts in hindi
- Aishwarya Rai Bachchan facts in hindi
- Kangana Ranaut facts in hindi
- Deepika Padukone facts in hindi
Taapsee Pannu facts in hindi. bollywood & tollywood actress Taapsee Paanu rochak tathy.