Post Office Savings Schemes : भारतीय डाक बहुत सारी बचत योजनायें चला रहा है जहाँ निवेश कर आप एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है. इस आर्टिकल में हम पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही सभी बचत स्कीमों की जानकारी देने वाले है. इन योजनायों में बचत खाते से लेकर किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनायें शामिल है.
1. Post Office Savings Account (SB)
पोस्ट ऑफिस बचत खाता आप 500 रूपए से खोल सकते है इस खाते में आपको 4 फीसदी का ब्याज़ दिया जाता है.
Interest Rates : 4.0% per annum
Minimum amount for opening account -: INR 500/
Interest Rates : 4.0% per annum
Minimum amount for opening account -: INR 500/
2. National Savings Recurring Deposit Account(RD)
पोस्ट ऑफिस में RD भी चालू कर सकते है जिसकी शुरुआत मिनिमम 100 रूपए से होती है यहाँ आपको 6.7 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है.
Interest Rates : 6.7% per annum
Minimum amount for opening account : INR 100/ per month or any amount in multiples of INR 10
3. National Savings Time Deposit Account (TD)
Interest Rates : 6.9 - 7.5% per annumMinimum amount for opening account : Minimum INR - 1000/- and in multiple of 100. No maximum limit.
4. National Savings Monthly Income Account (MIS)
डाकघर मासिक बचत योजना में आप एकमुश्त राशि जमा कर हर महीने निश्चित इनकम प्राप्त कर सकते है. इस योजना में आप 9 लाख रूपए तक का अधिकतम निवेश कर सकते है.
Interest Rates : 7.4% per annum
Amount for opening account : In multiples of INR 1000/
Maximum investment limit is INR 9 lakh in single account and INR 15 lakh in joint account
5. Senior Citizens Savings Scheme Account (SCSS)
Interest Rates : 8.2% per annumAmount for opening account : multiple of INR.1000/- maximum not exceeding INR 30 lakh.
6. Kisan Vikas Patra (KVP)
किसान विकास पत्र में आप निवेश कर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज प्राप्त कर सकते है. इस योजना में न्यूनतम एक हज़ार रूपए से निवेश किया जा सकता है.
Amount for opening account : Minimum of Rs. 1000/- and in multiples of Rs. 100/- No Maximum Limit.
7. Mahila Samman Savings Certificate
सरकार ने महिलायों के लिए बड़ी ही अच्छी बचत योजना शुरू की है. इस योजना में आपको एफडी जितना ब्याज मिलेगा.
8. Sukanya Samriddhi Account(SSA)
Interest Rates : 8.2% per annumAmount for opening account : Minimum INR. 250/-and Maximum INR. 1,50,000/- in a financial year.
9. National Savings Certificates (VIIIth Issue) (NSC)
Interest Rates : 7.7% per annumAmount for opening account : Minimum of Rs. 1000/- and in multiples of Rs. 100/- No Maximum Limit
10. Public Provident Fund Account (PPF )
Interest Rates : 7.1% per annumAmount for opening account : Minimum INR. 500/- Maximum INR. 1,50,000/- in a financial year.
एक टिप्पणी भेजें
spam and link comments not allowed