KBC 14 : कौन बनेगा करोड़पति Sony Entertainment Television पर 7 अगस्त से शुरू रहा है. Kaun Banega Crorepati Season 14 को अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे. इस शो को लेकर लोगो में काफी उत्साह रहता है और वो इसके शुरू होने का इंतज़ार करते है अब आपका इंतज़ार ख़त्म हो गया है. कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 में शुरू हुआ था 22 सालो में इस शो काफी सफलता हासिल की है टीवी पर सबसे लम्बे समय तक चलने वाले रियलिटी शो में KBC शामिल है. सामान्य ज्ञान पर आधारित इस गेम शो में अपने ज्ञान के बल पर करोड़पति बन सकते है.
जैसा की आप जानते है इस बार भारत आज़ादी के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इसीलिए इस बार आपको शो में कुछ बड़े बदलाव देखें को मिलेगे इनमे सबसे बड़ा बदलाव जैकपॉट सवाल को लेकर किया गया है. कौन बनेगा करोड़पति में इस बार jackpot सवाल की राशि 7 करोड़ से बढाकर 7.5 करोड़ कर दी गयी है. पहले jackpot प्रश्न का जवाब गलत देने पर आप सीधे 3 लाख 20 हज़ार पर आ जाते थे लेकिन इस बार ये राशि 75 लाख रूपए कर दी गयी है मतलब यदि कोई व्यक्ति 7.5 crore का जवाब गलत देता है तोह उसे 75 लाख रूपए मिलेंगे.
जैसा की आपको मालुम है कौन बनेगा करोड़पति में खिलाडी को किसी प्रश्न पर अटकने पर लाइफलाइन इस्तेमाल करने का आप्शन भी दिया जाता है. KBC 14 में इस बार जो चार lifeline होगी उसमे audience poll , video call a friend , 50-50 और ask the expert शामिल है. इसके पहले वाले सीजन में flip the question का आप्शन मिलता था जिसमे खिलाडी से अपने चुने हुए विषय के आधार प्रश्न किया जाता था.
कौन बनेगा करोड़पति के पिछले सीजन में तीन लोग करोड़पति बने थे जिनके नाम है - हिमानी बुंदेला , साहिल अहिरवार और गीता सिंह. इन सभी करोड़पति विजेतायो को हुंडई की तरफ से एक- एक कार्ड भी गिफ्ट की गयी थी.
सोनी टीवी इस बार आज़ादी के 75 वर्ष का भी जश्न मना रहा है इसी कारन नियम में ये कुछ बड़े बदलाव किये गए है जिनका सीधा फायदा शो के प्रतिभागियों को होगा. कौन बनेगा करोड़पति शो को आप सोनी टीवी और sony liv app पर रात 9 बजे देख सकते है.
KBC.Kaun Banega Crorepati.Amitabh Bachchan.news