राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे | RMGB Mobile Number Registration
यदि आपका भी Rajasthan Marudhara Gramin Bank में खाता है और आप भी अपने खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ना है से सम्बंधित जानकारी खोज रहे है तोह आप बिल्कुल सही जगह पर है. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने से आपको कई सारे फायदे मिलेगें. RMGB बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक होने से आपको OTP , transactions के sms और बैंक द्वारा भेजे गए alert messages प्राप्त होते रहेंगे. एटीएम कार्ड बनवाने के लिए भी मोबाइल नंबर रजिस्टर करना जरुरी है.
also read : rajasthan marudhara gramin bank balance check number
फॉर्म उपलब्ध ना होने पर बैंक आपसे फॉर्म भराने की बजाय एप्लीकेशन लिखने को भी कह सकता है उससे भी आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जायेगा. बैंक आपसे पासबुक दिखाने के लिए बोल सकता है इसलिए इसे साथ जरुर ले जाए.
बैंक में फॉर्म जमा करने के 24 घंटे के अन्दर आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जायेगा जिसकी जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सन्देश के माध्यम से प्राप्त भी हो जाएगी.
तोह दोस्तों इस तरह आप Rajasthan Marudhara Gramin Bank में अपना Mobile Number Registration कर सकते है.
Rajasthan Marudhara Gramin Bank Mobile Number Registration कैसे करे
सबसे पहले आपको अपने RMGB बैंक की शाखा में अपनी पासबुक लेकर जाना होगा और वहां के बैंक कर्मचारी से मोबाइल नंबर अपडेट का फॉर्म मांगना है. इस फॉर्म को अच्छी तरह भरकर आपको जमा करना होगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम , अकाउंट नंबर जो मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है उसकी जानकारी भरनी होगी.फॉर्म उपलब्ध ना होने पर बैंक आपसे फॉर्म भराने की बजाय एप्लीकेशन लिखने को भी कह सकता है उससे भी आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जायेगा. बैंक आपसे पासबुक दिखाने के लिए बोल सकता है इसलिए इसे साथ जरुर ले जाए.
बैंक में फॉर्म जमा करने के 24 घंटे के अन्दर आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जायेगा जिसकी जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सन्देश के माध्यम से प्राप्त भी हो जाएगी.
तोह दोस्तों इस तरह आप Rajasthan Marudhara Gramin Bank में अपना Mobile Number Registration कर सकते है.
official website address :- https://www.rmgb.in
Rajasthan Marudhara Gramin Bank Customer Care Number - +91 29125 93100
Email Address - contactus@rmgb.in
Tags:
Gramin Bank