राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर : RMGB राजस्थान राज्य का एक क्षेत्रीय प्रमुख ग्रामीण बैंक है. ये राजस्थान सरकार , भारत सरकार और भारतीय स्टेट बैंक का जॉइंट वेंचर है. राजस्थान के १५ जिलो में इसकी ७०० से ज्यादा शाखाये है.इसका हेड ऑफिस सरदारपुरा , जोधपुर , राजस्थान में है. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अपने कस्टमर्स को हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा मुहैया करा रहा है जैसे – नेट बैंकिंग , फ़ोन बैंकिंग , पर्सनल और कृषि लोन आदि.
Rajasthan Marudhara Gramin Bank Balance Check Number
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप एक मिस कॉल देकर अपना राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है. वो सभी कस्टमर्स जिनका RMGB में खाता है इस सर्विस का लाभ उठा सकते है.राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वायरी नंबर
RMGB Missed Call Number – 87501 87504राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल से बैलेंस पता करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऊपर दिए नंबर पर कॉल करनी है. मिस्ड कॉल देने के कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल पर एक सन्देश SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको अपने खाते का विवरण यानी बैलेंस पता चल जायेगा.
Missed Call Alert Dial – 87501 87504
Missed call balance enquiry सर्विस के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर RMGB बैंक में रजिस्टर करना होगा क्युकी आप उसी नंबर से बैलेंस चेक कर सकते है जो नंबर बैंक में रजिस्टर है. RMGB की मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस सभी कस्टमर्स के लिए बिलकुल मुफ्त सेवा है इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता.
Rajasthan Marudhara Gramin Bank Balance Check Number
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस आप मोबाइल बैंकिंग , नेट बैंकिंग , एटीएम और पासबुक एंट्री के जरिये भी पता कर सकते है. लेकिन इन सबमे सबसे सरल और तेज तरीका मिस्ड कॉल सर्विस ही है.राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में फ़ोन नंबर रजिस्टर और मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सर्विस से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते है या फिर कस्टमर केयर नंबर - +91 291 259 3100 पर कॉल कर सकते है.
Rajasthan Marudhara Gramin Bank (RMGB) Balance Enquiry Missed Call Number. राजस्थान ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर.
Tags:
BANK BALANCE CHECK