Uttar Bihar Gramin Bank IFSC Code क्या है ?

uttar bihar gramin bank ifsc code


Uttar Bihar Gramin Bank IFSC Code : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बिहार राज्य का बहुत ही पॉपुलर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है. UBGB सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित है. इस बैंक की शाखाये बिहार के कई जिलो में मौजूद है. बिहार के ग्रामीण अंचलो तक बैंकिंग सुविधाए पहुचाने में इस बैंक का बड़ा योगदान है. कोई भी व्यक्ति इस बैंक में अपना खाता खोल सकता है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का हेड ऑफिस मुज़फ़्फ़रपुर में है.

इस पोस्ट में हम आपको उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के आईएफएससी कोड की जानकारी देने वाले है यदि आप भी अपने बैंक का IFSC code खोज रहे है तोह आप बिलकुल सही जगह पर आये है. IFSC कोड का उपयोग RTGS , NEFT और IMPS से पैसा ट्रान्सफर करने में होता है. IFSC code एक यूनिक कोड होता है यह बैंक ब्रांच का पहचान कोड होता है.

Uttar Bihar Gramin Bank IFSC Code क्या है ?


IFSC Code -
CBIN0R10001

Bank - Central Bank of India

Branch - Uttar Bihar Gramin Bank

Address - Kalambagh , Chowk , Sharma Complex , Muzaffarpur - 842001

District - Muzaffarpur

State – Bihar


उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सभी ब्रांचों के लिए एक ही IFSC कोड दिया गया है आपका UBGB खाता किसी भी जिले की किसी भी शाखा में ही यही कोड काम करेगा. किसी भी दुसरे बैंक खाते से अपने खाते में पैसा ट्रान्सफर करवाने के लिए आपको अपने खाता नंबर के साथ यही कोड बताना होगा.

(IFSC code is same for all branches of UBGB)

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएँ राज्य के निम्लिखित जिलो में स्थित है

  1. ARARIA 
  2. BETTIAH 
  3. CHAPRA 
  4. DARBHANGA 
  5. GOPALGANJ 
  6. HAJIPUR 
  7. JHANJHARPUR 
  8. MADHUBANI 
  9. MOTIHARI 
  10. MUZZAFFARPUR 
  11. PURNEA 
  12. SAHARSA 
  13. SITAMARHI 
  14. SIHAN

Uttar Bihar Gramin Bank Customer Care Number


ATM Department - 8102913020

NEFT Department - 8102913028


Balance Check Missed Call Number

Balance Inquiry - 9223008811

Mini Statement - 9223025111

Uttar Bihar Gramin Bank Contact


Email Address – ubgb@ubgb.in

Head Office

UBGB ,Kalambag , Chowk

Muzaffarpur - 842001

FAQs :- आपके कुछ सवालों के जवाब 


Q. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करे ?

Ans. UBGB का IFSC Code आप अपनी बैंक पासबुक में देख सकते है ये कोड आपकी पासबुक के पहले पन्ने पर लिखा होता है यदि आपकी पासबुक ये कॉड नहीं छपा है तोह आप इसे अपनी ब्रांच या ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से पता कर सकते है.

Q. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आईएफएससी कोड कहाँ काम आता है ?

Ans. IFSC Code की जरुरत आपको RTGS , NEFT और IMPS से fund transfer करने में पड़ती है.

और नया पुराने