PNB Verify app क्या है ? एक्टिवेट कैसे करे और इसके फायदे

PNB Verify App -  पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नयी सर्विस शुरू की है जिसका नाम है PNB Verify. पीएनबी वेरीफाई एक मोबाइल एप्प है जिसके जरिये ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड से होने वाले ट्रांजैक्शन को ज्यादा सरल और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया है.

अभी तक पीएनबी में ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने पर ऑथेंटिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है जिसे वेरीफाई करने पर ही आपका ट्रांजैक्शन सफल हो पता है. लेकिन PNB Verify app के आ जाने से आपको एक नया विकल्प मिल गया है. अब आप बिना OTP (One Time Password) pnb verify app में आये नोटिफिकेशन को approve कर ट्रांजैक्शन की इजाजत दे सकते है.

पीएनबी वेरीफाई एप्प को आप सिर्फ एक ही डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है. एप्प को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसे इन्टरनेट बैंकिग के जरिये एक्टिवेट करना है. उसके बाद ही आप इस सर्विस का उपयोग कर पाएंगे.


PNB Verify app ko activate kaise kare 


पीएनबी नेट बैंकिंग के जरिये होगा रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन करना है और  enrolment for PNB verfiy  के आप्शन को सेलेक्ट करे इसके बाद  Personal setting  में जाकर PNB Verify के लिए enrolment करना है.
  • एनरोलमेंट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा जिसमे एप्प इनस्टॉल करने के लिए एक लिंक भी होगा.
  • इस लिंक के जरिये पीएनबी वेरीफाई एप्प को आप अपनी डिवाइस में इनस्टॉल कर ओपन करे 
  • अब आपको इस एप्प में अपनी इन्टरनेट बैंकिंग कस्टमर आईडी के जरिये लॉग इन करना है और one time activation प्रक्रिया को पूरा करना है.
  • कस्टमर आईडी डालने के बाद एक वेरिफिकेशन कोड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा जिसके आपको वेरीफाई करना है 
  • इसके बाद PNB verify पासवर्ड बनाना है जिसके जरिये आप एप्प में लॉग इन करेंगे.


PNB Verify app काम कैसे करता है 

जब कभी भी आप पीएनबी इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करेंगे तोह अब ऑथेंटिकेशन के लिए OTP की बजाय आपको pnb verify app पर एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा.

नोटिफिकेशन प्राप्त होते ही आपको एप्प में लॉग इन कर ट्रांजैक्शन को "Approve" या "Decline"  करना होगा. ध्यान रहे OTP की तरह ये नोटिफिकेशन भी कुछ देर के लिए ही मान्य होगा आपको निश्चित समय में ही ट्रांजैक्शन को accept या reject करना होगा. टाइम पीरियड ख़त्म हो जाने पर फिर से नया नोटिफिकेशन मंगाना होगा.


PNB verify app के जरिये होने वाला ऑथेंटिकेशन उतना ही सेफ है जितना की OTP वाला प्रोसेस यदि कोई आपके इन्टरनेट बैंकिंग का पासवर्ड जान भी जाये तब भी जब तक आप उसे इसे एप्प के जरिये अनुमति नहीं देंगे ट्रांजैक्शन सफल नहीं हो पायेगा. बस आपको एटीएम पिन की तरह एप्प में लॉग इन होने का पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है.   

और नया पुराने