Mobile से PDF file कैसे बनाते है

mobile se pdf  file kaise banaye

Mobile se PDF File kaise banaye - दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की मोबाइल से पीडीएफ फाइल कैसे बनाते है. PDF file के बारे में तोह आप सभी जानते ही होंगे. किसी भीं document को शेयर करने के लिए PDF format फाइल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्यूंकि इस फाइल को किसी भी डिवाइस में आसानी से ओपन कर पढ़ा जा सकता है और इस फॉर्मेट में फाइल ज्यादा सुरक्षित भी रहती है.

पीडीएफ फाइल क्या होती है - मोबाइल से पीडीएफ

पीडीएफ का फुल फॉर्म Portable Document Format होता है. पीडीएफ फाइल को आप कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन में आसानी से ओपन कर सकते है. image और text file को पीडीएफ में कन्वर्ट कर आसानी से शेयर किया जा सकता है. आपने e-book के बारे में भी सुना होगा ये भी पीडीएफ फॉर्मेट में ही होती है. इस फॉर्मेट की फाइल साइज़ में छोटी होती है तथा इसे pdf reader के माध्यम से आसानी से पढ़ा जा सकता है और जरुँरत होने पर इसका प्रिंट भी निकाल सकते है. इसे आप ईमेल या व्हात्सप्प के जरिये शेयर भी कर सकते है.

मोबाइल फ़ोन से पीडीएफ फाइल कैसे बनाये

पीडीएफ फाइल की जरुरत आज के समय में काफी ज्यादा पड़ने लगी आपको कोई फॉर्म सबमिट करना हो उसमे आपके document को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करने के लिए कहा जाता है कंप्यूटर में तोह आप आसानी से अपने documents या images को PDF में convert कर सकते है है लेकिन मोबाइल से ये काम थोडा मुश्किल लगता है. आज के समय में अधिकतर लोगो के पास smart phone मौजूद है और ये इसी से अपने internet सम्बंधित कार्य निपटा रहे है कॉलेज और नौकरी के फॉर्म भी फ़ोन सी ही भर सकते है.

मोबाइल से पीडीएफ फाइल बनाने का तरीका 

मोबाइल से पीडीएफ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बना सकते है. हम यहाँ आपको इसी का तरीका बताने वाले है.

मोबाइल से ऑनलाइन पीडीएफ बनाने का तरीका -

दोस्तों आप ऑनलाइन किसी भी image को PDF file में बदल सकते है इसके लिए आपको स्मॉल पीडीएफ साईट पर जाना होगा.

  • अपने मोबाइल के ब्राउज़र में smallpdf.com साईट को open करे
  • अपने मोबाइल गैलरी जिस document image को PDF में convert करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर upload करे
  • आप अपलोड की गयी फोटो का size , orientation और margin एडजस्ट भी कर सकते है.
  • इसके बाद "Create PDF now" पर क्लिक कर देना है
  • आपकी पीडीएफ फाइल मोबाइल में save हो जाएगी.

मोबाइल एप्प से पीडीएफ कैसे बनाने का तरीका -

  • सबसे पहले आप Google play store पर जाकर image to pdf converter app को सर्च कर डाउनलोड करले.
  • एप्प को ओपन कर गैलरी से जिस भी photo को पीडीएफ में बदलना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
  • आप इस एप्प से इमेज को crop और rotate भी कर सकते है.
  • फोटो एडिट करने के बाद done पर क्लिक करे.
  • इस एप्प की सबसे अच्छी बात ये है की ये ऑफलाइन वर्क करती है.

तोह दोस्तों इस तरह आप अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से पीडीएफ फाइल बना सकते है और इसे किसी के साथ भी शेयर कर सकते है. उम्मीद है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
और नया पुराने