Indian Bank ATM Card Block कैसे करे

indian bank atm card block kaise kare

Indian Bank ATM Card Block Number : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की इंडियन बैंक के एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करे और इंडियन बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का नंबर के बारे में. इंडियन बैंक भारत का एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसमे कोई भी भारतीय नागरिक अपना बचत खाता खोल सकता है. इस बैंक में खाता खोलने पर आपको पासबुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड की सुविधा के साथ ही अन्य बैंकिंग सुविधाए मिलती है.

Indian Bank ATM Card Block/Hot list Number क्या है

Indian Bank अपने सभी कस्टमर्स को एटीएम कार्ड जारी करवाने की सुविधा देता है. एटीएम कार्ड की मदद से आप एटीएम मशीन से cash निकालने के साथ ही online shopping site पर payment भी कर सकते है. इंडियन बैंक एटीएम कार्ड रखने आपको बहुत सारे फायदे है लेकिन अगर आपका एटीएम कार्ड गुम या चोरी हो जाये तोह आपको काफी परेशानी हो सकती है.

Indian Bank ATM Card block कैसे करे

इंडियन बैंक एटीएम कार्ड खो या चोरी हो जाने पर इसे आपको तुरंत ब्लाक करवा देना चाहिए जिससे आपके अकाउंट में राशि सुरक्षित रहे. अगर आपने जल्दी ही कार्ड को बंद नहीं करवाया तोह आपको आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है. हम आपको नीचे उन तरीको के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप तत्काल अपना इंडियन बैंक atm card hotlist करवा सकते है.

#1. कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर इंडियन बैंक एटीएम कार्ड ब्लाक करे

आप इंडियन बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर एटीएम खोने की सुचना दे सकते है वहां आपसे आपकी कार्ड डिटेल और बैंकिंग डिटेल की जानकारी मांगी जाएगी जिसके बाद आपका कार्ड ब्लाक कर दिया जायेगा.

Indian Bank Customer Care number : 1800 4250 0000

इस नंबर पर आप 24X7 कभी भी कॉल कर सकते है.

#2. बैंक ब्रांच में जाकर इंडियन बैंक एटीएम कार्ड ब्लाक कैसे करे

आप इंडियन बैंक की ब्रांच में जाकर भी कार्ड गुम होने की सुचना दे सकते है. बैंक में आपको अपनी पासबुक लेकर जाना होगा जहाँ बैंक ऑफिसर आपके कार्ड को ब्लाक कर देगा.

तोह ये थी जानकारी Indian Bank ATM Card block कैसे करते है. कार्ड गुम हो जाने पर उसे तुरंत बंद करने में ही समझदारी है. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्वाद!

Indian Bank Official Website Address : https://www.indianbank.in/


इंडियन बैंक एटीएम कार्ड बंद कैसे करे. इंडियन बैंक एटीएम कार्ड बंद करने का नंबर
और नया पुराने