Clickbait kya hota hai ? Clickbait meaning in hindi

दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले है clickbait के बारे में. click bait क्या होता है कैसे काम करता है आपको अपने ब्लॉग या youtube channel में clickbait करना चाहिए या नहीं इन्ही सब बातो के बारे में हम चर्चा करेंगे. what is clickbait in hindi.


Clickbait kya hota hai ?


अगर आप इन्टरनेट यूजर है तोह आपने clickbait वर्ड जरुर सुना होगा. clickbait का मतलब होता है किसी ब्लॉग पोस्ट या विडियो पर क्लिक करने के लिए उकसाना. हम ऐसी चीजो की तरफ बहुत जल्दी attract होते है जिनमे हमे कुछ अनोखा लगे. 

जैसे - यदि कोई अपनी विडियो के टाइटल में  "वजन कम करने के उपाय "  लिखता है तोह ये एक नार्मल टाइटल है वही अगर वो ये लिखता है की  "एक दिन में दस किलो वजन कम करे"  तोह ये clickbait माना जायेगा क्यूंकि ऐसा होने की सम्भावना ना के बराबर है लेकिन फिर भी लोग ऐसे title देखकर उस पर क्लिक कर देते है इसी को clickbait कहते है. ऐसे ही कई उधाहरण आपने खुद youtube और blogs पर देखे होंगे.




Clickbait meaning in hindi -


clickbait यानि ऐसा टाइटल या इमेज जिसे देखकर विजिटर attract हो और उस पर क्लिक करे. लेकिन वास्तव कंटेंट का उससे कोई लेना देना ना हो.


Clickbait करने के फायदे -


क्लिकबेट अपने से आपके ब्लॉग या youtube चैनल को काफी फायदा मिल सकता है. clickbait title  और images का प्रयोग करने से आपके व्यूज बढ़ते है और आपका चैनल जल्दी grow करता है. इसी तरह ब्लॉग में ऐसा करने से ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ जाता है और ब्लॉग की रैंक बहुत तेजी से बढ़ जाती है. लेकिन आपको इस बात का ध्यान भी रखना होगा की आपका कंटेंट clickbait टाइटल से मिलता हो इसका विपरीत असर भी बहुत जल्दी आपके सामने आ जायेगा.


Clickbait करने के नुक्सान -


यदि आप अपने चैनल के लिए इस तरह की images या title इस्तेमाल करते है इसका विडियो के actual content से कुछ लेना देना नहीं तोह आपको इसका फायदा होने की बजे नुक्सान होगा जब लोग clickbait के जरिये आपके चैनल पर आयेंगे और उन्हें कंटेंट देखकर निराशा होगी तोह अगली बार वो आपके चैनल पर विजिट नहीं करेंगे और आपको unsubscribe भी कर देंगे. ब्लॉग में ऐसा करने से बैउंस रेट बढ़ जाता है और ब्लॉग की रैंक डाउन हो जाती है.


तोह दोस्तों clickbait का इस्तेमाल अगर लिमिट में और सोच समझकर किया जाये तोह इसका फायदा आपको जरुर मिलेगा ऐसा नहीं है की इसके सिर्फ नुक्सान ही है बड़े - बड़े क्रिएटर्स भी clickbait करते है. 

और नया पुराने