Free Temporary Email Address कैसे बनाये - 10 minute ki email

How to create a temporary disposable email address - hindi


आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की free में temporary disposable email कैसे बनाये. इसके आपको क्या फायदे है और कहाँ कर सकते है इसका इस्तेमाल. 10 minute ki email

इन्टरनेट पर ऐसी तमाम वेबसाइट है जिनके use के लिए आपको उसमे अपने email id से signin करने को बोला जाता है. trusted sites पर तोह हम अपना personal email id डाल सकते है लेकिन इन्टरनेट पर मौजूद सभी sites safe नहीं होती कुछ spam करने वाली websites भी है जहाँ अपना personal email use करना safety के मामले में उचित नहीं होता. ऐसे में temporary email का उपयोग आपके काम आ सकता है.


temporary email address kaise banaye


Temporary email address क्या होता है ?

इन्टरनेट पर कुछ ऐसी साइट्स मौजूद है जो आपको कुछ मिनटों के लिए valid temporary email address मुहैया कराती है. ये टेम्पररी ईमेल आईडी कुछ ही वैलिडिटी समाप्त हो जाने पर अपने आप नष्ट हो जाते है. वैलिडिटी ख़तम होने के बाद आप फिर से नया email address बना सकते है. अधिकतर फेक  ईमेल की वैधता 10 minutes से लेकर 60 minutes तक की होती है.

यदि आप किसी ऐसी साईट पर अपना अकाउंट बना रहे है जहाँ आप अपना निजी ईमेल पता दर्ज नहीं करना चाहते तोह वहां आप temporary email का इस्तेमाल कर सकते है. email verification के लिए भेजे जाने वाला password (OTP) आप temporary email पते पर प्राप्त कर सकते है और किसी भी साईट में अकाउंट बना सकते है.


Temporary email service provide करने वाली sites की जानकारी –

वैसे तोह आप google पर search करोगे तोह आपको तमाम साइट्स मिल जाएँगी इन्ही में से जो सबसे फेमस साइट्स है उनके नाम निम्नलिखित है.


  • https://www.emailondeck.com/
  • https://www.throwawaymail.com/
  • https://mailcatch.com/
  • https://tempail.com/en
  • https://tempmailo.com/
  • https://temp-mail.org/en
  • https://10minutemail.com/


जैसे ही आप इनमे से किसी भी साईट को अपने browser में open करेंगे आपको पहले से ही एक temporary email address दिखाई देगा. इस एड्रेस को कॉपी कर आप जहाँ use करना चाहे कर सकते है और इस आने वाले ईमेल मेसेज को inbox में जाकर पढ़ सकते है. validity खत्म हो जाने पर ये अपने आप ही delete हो जायेगा.


Temp email generator use करने के फायदे -

  • किसी भी साईट पर account create करने के लिए उपयोग कर सकते है.
  • वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.


तोह दोस्तों ये थी जानकरी temporary email address कैसे बनाते है और इसका उपयोग कहाँ सकते है. इस तरह की साईट का उपयोग सिर्फ अपनी आवश्यकता अनुसार ही करे फर्जी अकाउंट बनाकर किसी को परेशान करने के लिए नहीं. 

और नया पुराने