Bangiya Gramin Vikash Bank | बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस चेक नंबर

bangiya gramin vikas bank balance check

Bangiya Gramin Vikash Bank Balance Enquiry Number : आज की इस पोस्ट में हम आपको बंगिया ग्रामीण विकास बैंक का बैलेंस मोबाइल से कैसे चेक करे की जानकारी देने वाले है. यदि आपका बैंक अकाउंट भी इस बैंक में है तोह ये पोस्ट आपके जरुर काम आने वाली है.

बंगिया ग्रामीण विकास बैंक एक सरकारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है. पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित ये बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा sponsored है. पुरे पश्चिम बंगाल में बंगिया ग्रामीण विकास बैंक की 587 शाखायें है. इसका हेड ऑफिस बहरामपुर , मुर्शिदाबाद में है.

Bangiya Gramin Vikash Bank Balance Enquiry Number

बंगिया ग्रामीण विकास बैंक के खाताधारको की सुविधा के लिए बैंक ने फ़ोन कॉल द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा दे रखी है. इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा.

बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर

Bangiya Gramin Vikash Bank Missed Call Number

03482224602 (toll-free)



आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऊपर दिए बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल देनी है. कॉल डिसकनेक्ट होने के कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक sms प्राप्त होगा. जिसमे आपको अपने अकाउंट बैलेंस की वर्तमान जानकारी मिल जाएगी.

Bangiya Gramin Vikash Bank Balance Check Toll-Free Numberआप फ़ोन कॉल के द्वारा भी अपने खाते से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. खाते से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बैंक के इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते है.

03242254550

03222274529

03325241748

03252 224 921


बंगिया ग्रामीण विकास बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे -बंगिया ग्रामीण विकास बैंक का बैलेंस आप उसी नंबर से कॉल कर पता कर पाएंगे जो नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है. यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या बदल गया है तोह आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर अपना सही मोबाइल नंबर रजिस्टर कर लीजिये. मोबाइल नंबर रजिस्टर करने से बैंक द्वारा भेजे गए सभी अलर्ट मेसेज आपको मिलते रहेंगे.

Bangiya Gramin Vikash Bank Head Office Address 

बंगिया ग्रामीण विकास बैंक में पत्र के माध्यम से शिकायत या सुझाव भेज सकते है. पत्र व्यवहार का पता निम्नलिखित है.

Bangiya Gramin Vikash Bank 

head office: chuanpur, nh - 34
P.O. chaltia, behrampur.
murshidabad, west bengal

Pin code - 742101


बंगिया ग्रामीण विकास बैंक की वेबसाइट - https://bgvb.in

ईमेल पता - bgvb@rediffmail.com

तोह ये थी जानकारी bangiya gramin vikas bank का बैलेंस घर बैठे मोबाइल से कैसे पता करे की. उम्मीद है ये पोस्ट जरुर आपके लिए उपयोगी साबित हुयी होगी. ब्लॉग पर आने पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद.
और नया पुराने