Baroda UP Gramin Bank net banking के लिए रजिस्टर कैसे करे
Baroda UP Gramin Bank net banking सेवा को शुरू करने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर इसका फॉर्म भरकर जमा करना होगा. इस फॉर्म में आपको अपनी बैंकिंग और निजी जानकारी देनी होंगी जैसे की – नाम , पता , अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर , ईमेल एड्रेस वगैरह. सभी जानकारी सही से भरने के बाद फॉर्म को जमा कर दे.फॉर्म जमा करने के दस से पंद्रह दिन बाद आपको बैंक की तरफ से net banking kit मिलेगी जिसकी सहायता से आप अपने account के लिए नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर पाएंगे.
Baroda UP Gramin Bank net banking एक्टिव कैसे करे
नेट बैंकिंग किट मिल जाने पर आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट के लिए नेट बैंकिंग को एक्टिव करना होगा. इसके लिए आपको बैंक की तरफ से जो User ID और Password मिला है उसकी जरुरत होगी.- सबसे पहले आप Baroda U.P. Bank की net banking वेबसाइट को ओपन करे.
- साईट की स्क्रीन पर आपको "Retail user" का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे.
- अब आपको जो User ID और Password मिला है उसे डाले और terms & conditions को accept कर आगे बढे.
- इसके बाद आपको security questions के जवाब देने है.
- इसके बाद आपको एक नया login password और transaction password सेट करना है.
- बस अब आपकी बडौदा यू.पी. बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी और आपका इसका उपयोग कर पाएंगे.
Baroda UP Gramin Bank net banking (BUPGB) के उपयोग में जरुर बरते ये सावधानियां
- बडौदा यू.पी. बैंक नेट बैंकिंग का उपयोग करते वक़्त आपको कुछ बातो का हमेशा ध्यान रखन होगा जैसा -
- हमेशा secure internet connection का ही उपयोग करे
- हमेशा सिक्योर वेब ब्राउज़र ( google chrome, mozila, microsoft edge etc) का ही उपयोग करे.
- अपना पासवर्ड किसी के साथ भी share ना करे.
- नेट बैंकिंग के उपयोग के बाद sign out करना ना भूले.
- किसी दुसरे के मोबाइल या कंप्यूटर में net banking का उपयोग ना करे.
How to register and activate net banking in Baroda U.P. Gramin Bank. Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank Net-Banking Register & Activate Kaise Kare