Indian Overseas Bank में Mobile Banking एक्टिवेट कैसे करे
इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने सभी कस्टमर्स को मोबाइल बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट करने की सुविधा दे रखी है. IOB Mobile Banking service को एक्टिवेट कर आप अपने बहुत सारे बैंकिंग के काम घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ही निपटा सकते है.
इस सर्विस का उपयोग करने के लिए बस आपको Indian Overseas Bank की मोबाइल बैंकिंग एप्प को डाउनलोड करना होगा.
इस सर्विस का उपयोग करने के लिए बस आपको Indian Overseas Bank की मोबाइल बैंकिंग एप्प को डाउनलोड करना होगा.
IOB Mobile Banking के फायदे
- बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा
- किसी भी दुसरे बैंक अकाउंट में NEFT और IMPS के माध्यम से फण्ड ट्रान्सफर करने की सुविधा.
- मोबाइल , DTH रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते है.
- चेक का स्टेटस चेक कर सकते है.
- ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट ओपन कर सकते है. आदि
इंडियन ओवरसीज बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
IOB mobile banking registration क लिए दो सबसे आसान तरीके है बैंक ब्रांच या एटीएम से रजिस्ट्रेशन करना इसके अलावा यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते है तोह ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
1. Indian Overseas Bank Branch से रजिस्ट्रेशन
बैंक ब्रांच से रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर मोबाइल बैंकिंग का फॉर्म भरकर सबमिट कर दे. फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक की तरफ से आपको वेलकम किट मिलेगी. इस में आपको एमपिन मिलेगा जिसकी सहायता से आप मोबाइल बैंकिग एप्प में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सर्विस को एक्टिवेट कर पाएंगे.
2. Indian Overseas Bank Mobile Banking ATM से रजिस्टर कैसे करे
यदि आपके पास डेबिट कार्ड है तोह आप एटीएम से भी मोबाइल बैंकिंग के लिए registration कर सकते है. एटीएम से रजिस्टर करने के लिए आप IOB के एटीएम पर जाकर अपना कार्ड और पिन इंटर करे. इसके बाद other सर्विसेज पर क्लिक करे. इसके बाद "Mobile Banking Registration by using Debit Card" पर tap कर दिए गए निर्देशों का पालन कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करे.
3. IOB Mobile Banking activate कैसे करे
Indian Overseas Bank में mobile banking activate करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –
तो दोस्तों ये थी जानकारी इंडियन ओवरसीज बैंक में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर और एक्टिवेट कैसे करते है. यदि आपका बैंक खता भी IOB में है तोह आप भी इसकी मोबाइल बैंकिंग सर्विस का उपयोग जरुर करे.
- सबसे पहले google play store या apple store से IOB Mobile banking App download करे.
- डाउनलोड करने के बाद एप्प को ओपन करे और अपना registered mobile number और M-PIN इंटर करे और "Generate OTP" पर क्लिक करे.( यहाँ आपको वही mpin दर्ज करना है जो आपको रजिस्ट्रेशन के समय मिला था.)
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP recieve होगा इसे स्क्रीन पर इंटर कर वेरीफाई करे. OTP वेरीफाई होने के बाद आपको "OTP verified succesfully" का मेसेज शो होगा.
- अगले स्टेप में आपको अपना "login password" बनाना है. यहाँ आप अपना login password डाले और इसे confirm कर submit पर क्लिक कर दे.
- अगली स्क्रीन पर आपको successful creation of password का मेसेज दिखाई देगा.
- अगले स्टेप में आपको अपना पासवर्ड डालकर terms and conditions को एक्सेप्ट करना है और login पर क्लिक कर देना है.
- बस अब आप तैयार है IOB Mobile banking service का उपयोग करने के लिए.
तो दोस्तों ये थी जानकारी इंडियन ओवरसीज बैंक में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर और एक्टिवेट कैसे करते है. यदि आपका बैंक खता भी IOB में है तोह आप भी इसकी मोबाइल बैंकिंग सर्विस का उपयोग जरुर करे.
Indian Overseas Bank Mobile Banking Registration Online.
Tags:
BANKING