Corporation Bank Mobile Banking को एक्टिवेट कैसे करे

corporation bank mobile banking

Corporation Bank Mobile Banking : कार्पोरेशन बैंक ने अपने सभी कस्टमर्स को मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करवाने की सुविधा दे रखी है. कार्पोरेशन बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट कर आप अपने रोजमर्रा के बैंकिंग काम अपने मोबाइल फ़ोन से ही निपटा सकते है. आपको छोटे – छोटे कामो के लिए बैंक ब्रांच के चक्कर काटने की अब कोई जरुरत नहीं.

Corp Ease - Corporation Bank Mobile Banking को एक्टिवेट कैसे करे 

वे सभी लोग जिनका कार्पोरेशन बैंक में एक्टिव अकाउंट है मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके लिए आपके पास सिर्फ स्मार्ट फ़ोन और बक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.

Corporation Bank mobile banking के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कार्पोरेशन बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्प Corp Ease को डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले. ये मोबाइल एप्प एंड्राइड और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है. इसे आप google play store या Apple store में जाकर डाउनलोड कर सकते है.

Registration Steps 
  • CorpEase app अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे और permissions को allow करे confirm करे.
  • अगले स्क्रीन पर आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा इसे confirm करने करने पर एप्प एक SMS send करेगा.
  • अब आपको एक OTP रिसीव होगा जिसे आपको इंटर करना है वैसे एंड्राइड फ़ोन में ये OTP auto read हो जाता है नहीं होता तोह मनुअली इंटर करे.
  • अब अगली स्क्रीन पर आपको अपना अकाउंट नंबर,  कस्टमर आईडी और ब्रांच दिखाई देगा.
  • अगले स्टेप में आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है.
  • डेबिट कार्ड डिटेल में आपको ( last six digits of Debit card + Card Expiry date + PIN ) डालकर proceed पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद अगले स्टेप में आपको अपना 6 digit login PIN और 4 digit Transaction PIN बनाना है.
  • सारे स्टेप्स पुरे करने के बाद आपको सामने लॉग इन स्क्रीन आ जाएगी जिसमे आपको अपना 6 digit login password डालकर लॉग इन करना है.
बस अब आप तैयार है मोबाइल बैंकिंग की सर्विसेज के इस्तेमाल के लिए.

Corporation Mobile Banking ( CorpEase ) – Features

  1. View Account Balance and Mini Statement
  2. Fund Transfer through IMPS & NEFT
  3. Open Fixed Deposit / Recurring Deposit account online
  4. Block / Unblock Debit Card
  5. Cheque book request
  6. Account statement on email (PDF format)

Corporation bank mobile banking से सम्बंथित किसी भी प्रकार की और अधिक जाकारी के लिए आप अपने बैंक ब्रांच में संपर्क या फिर कस्टमर केयर नंबर – 1800 425 3555 पर कॉल कर सकते है.

For Customer complaint : query@corpbank.co.in
App related complaint : corpapps@corpbank.co.in
और नया पुराने