Bank of Baroda Net Banking Transaction Password Reset : आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Bank of Baroda net banking के Transaction Password को reset कैसे करते है.
बैंक ऑफ़ बडौदा नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट कैसे करे
जैसा की आप जानते है Bank of Baroda net banking service के उपयोग के कितने फायदे है इसके माध्यम से आप अपने बहुत सारे बैंकिंग काम घर बैठे ही कर सकते है. Bank of Baroda net banking service को आप online register कर एक्टिवेट कर सकते है.जिस तरह बडौदा नेट बैंकिंग में login होने के लिए हमे login password की जरुरत पड़ती है इसी तरह नेट बैंकिंग से किसी भी तरह का transaction करने के लिए हमे transaction password की जरुरत पड़ती है बिना इसके हम fund transfer के साथ ही अन्य काम भी नहीं कर सकते ये password net banking को और अधिक secure बनता है.
also read : bank of baroda net banking first time login कैसे करे
BOB net banking password online reset कैसे करे
यहाँ जिस ऑनलाइन तरीके के माध्यम से हम नया transaction password reset करेंगे उसके लिए हमारे पास Bank of Baroda का एक्टिव ATM-Debit Card होना चाहिए और अपना वो mobile जिसका number bank में registered है अपने पास रखे क्युकी इसमें OTP आता है.☛ सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में बैंक ऑफ़ बडौदा की net banking साईट पर जाकर "Retail User link" पर क्लिक करे और login पेज पर जाकर अपनी "User ID" और Password डालकर login करे.
☛ अब आपको "Reset your transaction password using debit card" का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
☛ अगली स्टेप में आपको अपने BOB ATM card की डिटेल enter करनी है. जिसमे आपको अपने card type , card number , expiry date और ATM PIN डालकर next पर क्लिक करना है.
☛ अब आपके registered mobile number पर एक O.T.P. (One time Password) आएगा जिसे आपको स्क्रीन पर enter कर next पर क्लिक करना है.
☛ अब आपको अपना नया transaction password set करना है. इस पासवर्ड को सेट करने के लिए आपको स्क्रीन पर दिख रहे virtual keyboard का ही उपयोग करना है. आपको एक strong password बनाना है जिसमे -: alphabet, number और special character शामिल होने चाहिए.
☛ Transaction Password सेट करने के बाद आपको स्क्रीन पर Your Online Reset Transaction Password process completed successfully का मेसेज नजर आएगा जिसका मतलब है आपने सफलतापूर्वक अपना Bank of Baroda net banking का नया transaction password reset कर लिया है.
तोह दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से अपना bob net banking का transaction password reset कर सकते है.
also read : bank of baroda mobile number update कैसे करे
Bank of Baroda Net Banking Transaction Password Reset Online through ATM-Debit card.
Tags:
Bank of Baroda