Union Bank of India net banking password reset कैसे करे

union bank login password reset


आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Union Bank of India की net banking का  password reset कैसे करते है. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने सभी customers को नेट बैंकिंग activate करने की सुविधा दे रखी है. UBI net banking के माध्यम से आप अपने बहुत से banking संबधी काम घर बैठे ही कर सकते है.

Union Bank of India net banking service के  लिए आप online या फिर offline रजिस्टर कर सकते है. यूनियन बैंक नेट बैंकिंग के लिए online register  कैसे करते है जानने के लिए आप हमारी पोस्ट पढ़ सकते है.

Union Bank of India Net Banking में login करने के लिए आपको User ID और Login Password की जरुरत पड़ती है. लेकिन अगर आप अपना login password भूल जाए तोह क्या होगा इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं आप online ही नया login password reset कर सकते है.

UBI Net Banking Login Password Reset कैसे करे 


यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग password reset करने के लिए सिर्फ आपको अपने registered mobile number की जरुरत है क्युकी इस पर OTP आता है. इसलिए password रिसेट करते वक़्त अपना फ़ोन पास ही रखे.

  • सबसे पहले Union Bank of India की वेबसाइट पर  "Retail User Login पर क्लिक करे. https://www.unionbankonline.co.in/
  • अब नीचे दिए option "Forgot/ Reset Password" पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने दो आप्शन आयेंगे इसमें दूसरा आप्शन "Online Reset of login password" – "Retail users without Debit Card"  को चुने.
  • अगले पेज पर आपको अपनी User ID , account number , PAN number , last 5 transaction amount में से कोई एक अमाउंट और Transaction Type select करना है और continue पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके registered mobile number पर एक O.T.P आएगा जिसे enter कर continue करना है.
  • अब आप अपना नया Login Password enter कर conitinue करे.

बस , आपने अपना Union Bank of India Net Banking  का password सफलतापूर्वक reset कर लिया है अब आप होम पेज पर जाकर new password से login कर सकते है.


ये थी जानकारी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग के password को reset कैसे करे. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बैंक ब्रांच में कांटेक्ट करे या कस्टमर केयर को कॉल करे.
और नया पुराने