Andhra bank Balance Enquiry Number : इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप अपना आंध्र बैंक का अकाउंट बैलेंस मिस्ड कॉल देकर पता कर सकते है. यदि आपका बैंक खाता इस बैंक में है तोह आप भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते है.
दोस्तों जैसा की आप जानते है आंध्र बैंक भारत का एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है. Andhra bank का हेड ऑफिस हैदराबाद में है. पुरे देश में andhra बैंक की हाज़ारो branches और ATM मौजूद है. andhra bank अपने कस्टमर्स को आधुनिक बैंकिंग की हर सुविधा उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है. andhra bank का मर्जर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में हो गया है. अब इसे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के नाम से जाना जायेगा.
Andhra Bank अन्य बैंकों की तरह ही अपने कस्टमर्स को मिस्ड कॉल के द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस पता करने की सुविधा देता है. यदि आपका भी बैंक अकाउंट andhra bank में है तोह आप भी इसकी मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सेवा का लाभ उठा सकते है.
मिस्ड कॉल से बैलेंस पता करने के लिए आपको अपना mobile number अपने बैंक की ब्रांच में जाकर रजिस्टर करना होगा. बैंक में mobile number रजिस्टर करने से आपको बहुत सारे फायदे मिलते है.
Andhra bank Balance Enquiry Number की जानकारी
09223011300
मिस्ड कॉल के जरिये अकाउंट बैलेंस पता करने के लिए आप इस number – 09223011300 पर कॉल करे. बताये गए number पर कॉल करने पर आपको बेल सुनाई देगी और आपकी कॉल ऑटो डिसकनेक्ट हो जाएगी . कुछ ही देर में आपको एक sms प्राप्त होगा जिसमे आपको अपना बैलेंस पता चल जायेगा.
Andhra Bank Toll–free Number – 1800 425 1515
कस्टमर्स ऊपर दिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर भी अपने खाते से सम्बंधित पूछताछ कर सकते है.
आंध्र बैंक में आप मिस्ड कॉल सर्विस के अलावा इन्टरनेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग और एटीएम के द्वारा भी अपना वर्तमान बैंक अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है. लेकिन इन सब में मिस्ड कॉल सबसे आसान और तेज सर्विस है.
Andhra Bank Balance enquiry missed call number.
मिस्ड कॉल के जरिये अकाउंट बैलेंस पता करने के लिए आप इस number – 09223011300 पर कॉल करे. बताये गए number पर कॉल करने पर आपको बेल सुनाई देगी और आपकी कॉल ऑटो डिसकनेक्ट हो जाएगी . कुछ ही देर में आपको एक sms प्राप्त होगा जिसमे आपको अपना बैलेंस पता चल जायेगा.
Andhra Bank Toll–free Number – 1800 425 1515
कस्टमर्स ऊपर दिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर भी अपने खाते से सम्बंधित पूछताछ कर सकते है.
आंध्र बैंक में आप मिस्ड कॉल सर्विस के अलावा इन्टरनेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग और एटीएम के द्वारा भी अपना वर्तमान बैंक अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है. लेकिन इन सब में मिस्ड कॉल सबसे आसान और तेज सर्विस है.
Andhra Bank Balance enquiry missed call number.
Tags:
BANK BALANCE CHECK