India Post Payments Bank में खाता कैसे खोले और इसके फायदे


India Post Savings Account : भारतीय डाक ने भी अपना पेमेंट्स बैंक की शुरुआत कर दी है. जैसा की आप जानते है इंडिया पोस्ट की देश भर में लाखो ब्रांच है. भारत को डिजिटल बनाने में भारतीय डाक एक महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी इस पेमेंट बैंक को मंजूरी दे दी है. भारतीय डाक पहले से ही पोस्ट ऑफिस बचत खाते की सुविधा अपने ग्राहकों को दे रहा है. payments bank के शुरू हो जाने से लोगो को इसका भी फायदा होगा.

India Post Payments Bank क्या है ?

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक डिजिटल बचत खाता है. ये bank account आप online IPPB Mobile App के माध्यम से घर बैठे ही open कर सकते है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खोलने के लिए आपको दो चीजो की जरुरत पड़ेगी एक aadhaar card दूसरा pan card.

India Post Payments Bank के फायदे –

भारतीय डाक के पेमेंट बैंक में कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है . इसमे खाते में कुछ सेवायो को छोड़कर आपको वही सुविधाए मिलती है जो savings bank account में मिलती है. इसमें आपको debit card की सुविधा मिलती है जिससे आप किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते है. इस बैंक मे जमा आपकी राशि पर ब्याज भी मिलता है.इस बैंक के जरिये किसी को भी money transfer और प्राप्त कर सकते है.

  • ऑनलाइन मोबाइल से खाता खोलने की सुविधा
  • खाते में न्यूनतम राशि रखने की कोई आवस्यकता नहीं.
  • ये अकाउंट जीरो बैलेंस से खोल सकते है.
  • इसमें खाते में जमा राशि पर आपको 2.75 % ब्याज दिया जाता है जिसका भुगतान तिमाही पर होता है.
  • मोबाइल बैंकिंग के जरिये online fund transfer की सुविधा
  • मोबाइल - डीटीएच रिचार्ज और ऑनलाइन बिल पेमेंट की सुविधा

India Post Payment Bank से जुडी महत्पूर्ण जानकारी –

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खोलने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है.
  • खाता खुलने के एक साल के अन्दर आपको KYC करना जरुरी है. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाना होगा.
  • एक साल के अन्दर KYC ना करने की स्थिति में आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है.

भारतीय डाक के पेमेंट बैंक के अनेक फायदे होने के साथ ही कुछ सीमाए भी है जैसे ये बैंक आपको लोन नहीं दे सकते साथ ही इसमें आप 1 lakh तक की रकम ही रख सकते है. Credit Card की सुविधा भी इसमें नहीं मिलती.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने या जानकारी के लिए आप अपने नजदीक की पोस्ट ऑफिस शाखा में जा सकते है.

India Post Payment Bank. bhartiye daak pyament bank. post office payment bank. ippb me khata kaise khole. india post payment bank ke fayde
और नया पुराने