Prachi Desai Biography : प्राची देसाई बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है हालंकि इन्होने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी सीरियल "कसम से" से की थी. प्राची को कॉलेज में पढाई के दौरान ही टीवी में काम करने का ऑफर मिला और बीच में ही अपनी पढाई छोड़ acting field में आ गयी. बॉलीवुड में इन्होने 2008 में आई फिल्म "Rock On" से कदम रखा और इसके बाद अन्य फिल्मे जैसे - वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई , बोल बच्चन , अजहर जैसी फिल्मो में भी शानदार अभिनय किया.
प्राची देसाई जीवन परिचय | Prachi Desai biography in hindi
प्राची देसाई का जन्म 12 सितम्बर 1988 को सूरत , गुजरात में हुआ था. इनके पिता निरंजन देसाई प्रोफेसर है और माँ का नाम अमीता देसाई है. इनकी एक बहन भी है जिसका नाम ईशा देसाई है. प्राची इ अपनी पढाई St. Joseph Convent School पंचगनी , महाराष्ट्र से की. इन्होने साइकोलॉजी में बी. ए. करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन acting के लिए बीच में ही पढाई छोड़ दी. पढाई के दौरान ही इन्होने डांसिंग और एक्टिंग कम्पटीशन में भी कई awards जीते.also read : pihu singh biography & web series list
एक्टिंग कैरियर -
प्राची देसाई ने अपने acting career की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल कसम से से की थी. कॉलेज में पढाई के दौरान ही ये modelling भी करने लगी थी इन्होने अपने फोटो Balaji Telefilms को भेजे जिन्होंने इन्हें audition के लिए बुलाया. कसम से के लिए इन्होने कई टेलीविज़न अवार्ड्स भी जीते. इसी दौरान 2008 में इन्हें फिल्म "Rock On" के डायरेक्टर ने मिलने के लिए बुलाया और इन्हें फरहान अख्तर के अपोजिट रोल ऑफर किया. इन्हें 2007 में टीवी शो झलक दिखलाजा 2 में भी देखा गया जिसमे elimination के बाद भी इन्होने wild card entry ली और शो जीत लिया.
प्राची ने बॉलीवुड में "Azhar , Once upon a time in mumbai , Policegiri, Bol Bachchan , Rock On , Rock On 2" जैसी फिल्मे में काम किया है.
ये थी बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई की जीवनी और उनसे जुडी कुछ खास बाते.
एक्टिंग कैरियर -
प्राची देसाई ने अपने acting career की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल कसम से से की थी. कॉलेज में पढाई के दौरान ही ये modelling भी करने लगी थी इन्होने अपने फोटो Balaji Telefilms को भेजे जिन्होंने इन्हें audition के लिए बुलाया. कसम से के लिए इन्होने कई टेलीविज़न अवार्ड्स भी जीते. इसी दौरान 2008 में इन्हें फिल्म "Rock On" के डायरेक्टर ने मिलने के लिए बुलाया और इन्हें फरहान अख्तर के अपोजिट रोल ऑफर किया. इन्हें 2007 में टीवी शो झलक दिखलाजा 2 में भी देखा गया जिसमे elimination के बाद भी इन्होने wild card entry ली और शो जीत लिया.
प्राची ने बॉलीवुड में "Azhar , Once upon a time in mumbai , Policegiri, Bol Bachchan , Rock On , Rock On 2" जैसी फिल्मे में काम किया है.
Prachi Desai facts in hindi
- प्राची को खाने में पिज़्ज़ा , चीज , चॉकलेट केक और अरगुला रिगातोनी बेहद पसंद है.
- इनके पसंदीदा अभिनेता रयान गोसलिंग , शहीद कपूर और अर्जुन रामपाल है. और पसंदीदा अभिनेत्री कंगना रानाउत , जूलिया रोबर्ट है.
- इनकी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्मो में दिल चाहता है , जब वे मेट , जो जीता वोही सिकंदर , कपूर एंड संस और क्वीन शामिल है.
- इनका पसंदीदा रंग सफ़ेद , गुलाबी और नीला है.
- इन्हें स्विट्ज़रलैंड , न्यू यॉर्क और मिलन में छुट्टिया बिताना पसंद है
प्राची देसाई जीवन परिचय | Prachi Desai Biography, Wiki & Age
- नाम : प्राची देसाई
- पेशा : अभिनेत्री
- जन्म : 12 September 1988
- जन्मस्थान : सूरत , गुजरात
- वर्तमान शहर : मुंबई, महाराष्ट्र
- पिता का नाम : निरंजन देसाई
- माता का नाम : अमिता देसाई
- बहन का नाम : ईशा देसाई
- शिक्षा : स्नातक
- पहली फिल्म : रॉक ऑन (2008)
ये थी बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई की जीवनी और उनसे जुडी कुछ खास बाते.