उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे ऑनलाइन


Uttar Pradesh Gramin Bank ATM Card Apply : आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करते है. उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक , उत्तर प्रदेश का सबसे प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है जिसकी शाखाये प्रदेश के हर के जिले में मौजूद है. ये बैंक सभी ग्राहकों को एटीएम कार्ड बनवाने की सुविधा भी देता है.

बडौदा यूपी बैंक अपने सभी कस्टमर्स को एटीएम कार्ड जारी करवाने की सुविधा देता है. उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड बनवाने से आपको बहुत सारे लाभ है. अगर आपने नया खाता खोला है तोह आपको एटीएम कार्ड बनवाने का भी विकल्प दिया जाता है. यदि आपका पहले से खाता है तोह आप एक एप्लीकेशन देकर नया एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते है. UPGB में खाताधारक को Rupay debit card जारी किया जाता है इस कार्ड के चार्जेज काफी कम और फायदे बहुत ज्यादा है.

Uttar Pradesh Gramin BankATM Card Online Apply

अगर आप उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने की जानकारी चाह रहे है तोह हम आपको बता दे बैंक की तरफ से अभी ऐसी कोई भी सुविधा शुरू नहीं की गयी. मोबाइल बैंकिंग एप्प या नेट बैंकिंग में आपको online ATM card apply करने का आप्शन नहीं मिलेगा. लेकिन हो सकता है भविष्य में बैंक ये सुविधा भी अपने कस्टमर्स को देना शुरू करदे जिससे वो ऑनलाइन अप्लाई कर सके.

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे ऑनलाइन

सबसे पहले आपको अपनी होम ब्रांच में जाना है मतलब जिसमे आपका अकाउंट है. आप अपनी पासबुक और कोई पहचान पत्र जरुर साथ ले जाए ताकि अगर बैंक वाले इसे दिखाने को बोले तोह आप दिखा सके. बैंक में आपको atm card apply करने का फॉर्म मांग लेना है. इस फॉर्म में आपको अपना नाम , अकाउंट नंबर , पता , मोबाइल नंबर वगैरह भरकर अपने हस्ताक्षर करने है और बैंक में जमा कर देना है. फॉर्म जमा करने लगभग 15 से 20 दिन में आपका एटीएम कार्ड आपके पते आ जायेगा.

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कार्ड के फायदे

  • किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते है.
  • ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर payment कर सकते है.
  • मोबाइल बैंकिंग के ऑनलाइन रजिस्टर करते वक़्त काम आता है.
  • UPI ID बनाने में काम आता है.

Uttar Pradesh Gramin Bank Official Website Link :–  www.upgbank.com

FAQs :-


Q. Uttar Pradesh Gramin Bank ATM Card के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

Ans. कोई भी व्यक्ति जिसका बडौदा यूपी बैंक में अकाउंट है एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

Q. Uttar Pradesh Gramin Bank ATM Card को ब्लाक कैसे करे ?

Ans. उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंकएटीएम कार्ड गुम हो जाने पर कस्टमर केयर को कॉल कर उसे तुरंत ब्लॉक किया जा सकता है.

आशा करते है उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे के बारे में दी गयी जानकारी आपके जरुर काम आई होगी. आज के समय में एटीएम कार्ड कितना काम आता है ये बात आपको मालुम ही होगी इसलिए यदि अआपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तोह आप इसे बैंक में जाकर बनवा सकते है. किसी भी प्रकार और अधिक सहायता के लिए आप अपने बैंक में संपर्क करे या कस्टमर केयर को कॉल करे.
और नया पुराने