Lado Protshan Yojana राजस्थान सरकार बेटियों को दे रही एक लाख की मदद

lado protshan yojana

Lado Protsahan Yojana : राजस्थान में राज्य सरकार ने प्रदेश की बेटियों के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की है इस योजना के तहत बेटी को जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक विभिन्न किस्तों को कुल एक लाख रूपए की मदद प्रदान की जाएगी. योजना का मकसद बेटियों के विकास के लिए उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करना है. इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है.

Lado Protshan Yojana क्या है

राजस्थान में बेटियों के लिए पहले से एक योजना चलायी जा रही थी जिसका नाम राजश्री योजना था जिसे भजनलाल शर्मा की सरकार ने बदलकर लाडो प्रोत्साहन कर दिया है पहले जहाँ इस योजना के अंतर्गत 50 हज़ार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी जिसे मौजूदा सरकार ने दोगुना यानी एक लाख रूपए कर दिया है. ये रकम बच्ची के माता पिता के बैंक अकाउंट में सात विभिन्न किस्तों में स्थानांतरित की जाएगी.

लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ सभी वर्ग की बेटियों को दिया जायेगा योजना के लिए सभी वर्ग के लोग मान्य होंगे किसी भी विशेष वर्ग का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है. सरकारी स्कूल के साथ ही प्राइवेट संस्थानों से पढ़ी बेटियों को भी योजना का लाभ दिया जायेगा.

लाडो प्रोत्साहन योजना का उदेश्य

लाडो प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का मकसद राज्य की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उनके विकास और शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है. गरीब परिवार जो बेटी के जन्म लेने पर उसके भविष्य के लिए चिंतित रहते है उन्हें इस योजना से बेटी के लालन पालन में मदद मिलेगी.

सात किस्तों में मिलेगा पूरा पैसा

लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 7 विभिन्न किस्तों में कुल एक लाख रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी. जन्म से लेकर स्कूल में प्रवेश और पढाई पूरी करने पर अलग – अलग क़िस्त प्रदान की जाएगी.
  • पहली क़िस्त बच्ची के जन्म के समय ढाई हज़ार रूपए दिए जाते है.
  • बेटी के एक साल के हो जाने पर सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने पर ढाई हज़ार रूपए दिए जाते है.
  • बच्ची के सरकारी या मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4 हज़ार रूपए मिलते है.
  • चौथी क़िस्त बेटी के कक्षा 6 में दाखिला लेने पर 5 हज़ार रूपए दिए जाते है.
  • अगली क़िस्त दसवी कक्षा में प्रवेश के समय 11 हज़ार रूपए मिलेंगे.
  • बेटी के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 25 हज़ार रूपए दिए जायेंगे.
  • आखिरी क़िस्त जब बेटी अपनी स्नातक परीक्षा पास कर लेगी और 21 वर्ष की आयु पूर्ण करेगी तब 50 हज़ार रूपए दिया जायेगा.

लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता 

  • योजना के लाभार्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
  • बच्ची जा जन्म राजस्थान के मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी चिकित्सा संसथान में होना चाहिए.
  • बच्ची का जन्म 1 अगस्त 2024 के बाद होना चाहिए.
  • इस योजना में सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोगो को शामिल किया जायेगा.
  • आवेदक के पास सभी जरुरी कागज़ मौजूद होने चाहिए.

कैसे करे लाडो योजना में आवेदन

लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आपको एएनसी जांच के समय आपको परिवार कल्याण विभाग में सभी जरुरी दस्तावेज जमा कराने होंगे.विभाग आपके दस्तावेजो की जांच कर आगे की प्रक्रिया के लिए करेगा. योजना के लिए रजिस्टर होने पर एक यूनिक आईडी जारी कर दी जाएगी जिसे पीसीटीसी नंबर भी कहते है मिलेगा. चिकित्सा संसथान में बच्ची के जन्म की पुष्टि होने पर विभाग द्वारा माता पिता के बैंक खाते में योजना की पहली क़िस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Lado Protsahan Scheme , Rajasthan 

योजना का नाम : लाडो प्रोत्साहन योजना
शुरू की : राजस्थान सरकार
विभाग : परिवार कल्याण विभाग
लाभार्थी : प्रदेश की बेटीयाँ
योजना का उदेश्य : बेटियों के विकास के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता राशि : एक लाख रूपए

0 تعليقات

spam and link comments not allowed

إرسال تعليق

spam and link comments not allowed

Post a Comment (0)

أحدث أقدم