Kanya Utthan Yojana क्या है, बिहार सरकार बेटियों को दे रही आर्थिक सहायता

kanya utthan yojana

Kanya Utthan Yojana : देश में बेटी बचायो और बेटी पढ़ायो जैसी योजना बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है. बिहार सरकार भी राज्य स्तर पर बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रही है इन्ही में से एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका नाम है कन्या उत्थान योजना इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर उसके स्नातक तक पढाई का खर्चा बिहार सरकार देती है. गरीब परिवार की बेटियों को इस योजना से बहुत लाभ होगा. इस योजना के तहत करीब 94 हज़ार तक की राशि सरकार की तरफ से दी जाती है. इस आर्टिकल में हम इस योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है

बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने प्रदेश की बेटियों के कन्या उत्थान योजना शुरू की है. इस योजना का मुख्य उदेश्य गरीब और वंचित वर्ग के परिवारों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्शाहित कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना. बेटी के जन्म से लेकर उसकी स्नातक तक की शिक्षा पूरी होने तक राज्य सरकार मदद प्रदान करेगी. बेटीयों के पैदा होने से लेकर उसकी पढाई पूरी होने तक विभिन्न चरणों में सहायता राशि किस्तों के रूप में माता पिता के खाते में प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत करीब 94 हज़ार तक की राशि सरकार की तरफ से दी जाती है.

कन्या उत्थान योजना का उदेश्य

बिहार जैसे राज्य में जहाँ ग्रामीण इलाको में जहाँ बेटियों को पढ़ाया ही नहीं जाता या फिर बहुत कम पढाया जाता है. इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बेटी को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिल सकेगा. गरीब परिवार के माता पिता आर्थिक परेशानीयों के कारन भी अपनी बेटी को पूरी शिक्षा नहीं दिला पाते है योजना का लाभ मिलने से ऐसे परिवारों को अब बेटी के पढाई का खर्च उठाने में मदद मिल सकेगी जिससे ये लोग अपनी बेटी को अच्छी और उच्च शिक्षा दी पाएंगे.

कितनी मिलेगी सहायता राशि

कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि किस्तों में वितरित की जाएगी. बेटी के जन्म से लेकर उसके स्नातक तक की शिक्षा पूरी होने तक अलग – अलग राशि माता पिता के खाते में भेजी जाएगी. सबसे पहली क़िस्त बच्ची के जन्म पर दो हज़ार रूपए उसके लालन पालन के लिए दिए जाते है. बेटी के पहले जन्म दिन पर एक हज़ार रूपए की सहायता राशि दी जाएगी. बच्ची के टीकाकरण के लिए दो हज़ार रूपए प्रदान किये जाते है. स्कूल ड्रेस के लिए कक्षा एक से 12 तक 37 सौ रूपए की सहायता राशि दी जाएगी. बेटी के दसवी क्लास पास करने पर दस हज़ार रूपए की राशि मिलेगी इसके बाद कक्षा 12 या इंटरमीडिएट पास करने पर 25 हज़ार रूपए की धनराशि प्राप्त होगी और स्नातक पास करने पर 50 हज़ार रूपए दिए जाते है. इसके अतिरिक्त किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन के लिए कक्षा 7 से 12 तक की बेटी को 300 रूपए अतिरिक्त रूप से दिए जायेंगे.

Kanya Utthan Yojana के लिए पात्रता

राज्य सरकार की स्कीम होने के कारन योजना का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी को ही मिलेगा. लाभार्थी बेटी का जन्म बिहार में ही होना चाहिए. सरकार योजनां का पैसा माता पिता के खाते में भेजा जाता है. आपका बैंक खाता पोस्ट ऑफिस के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ,किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक या प्राइवेट बैंक में होना चाहिए. खाते सक्रीय और kyc कम्पलीट होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना अनीवार्य है अगर आधार खाते से नहीं जुड़ा योजना का पैसा खाते में नहीं आयेगा. एक और महत्वपूर्ण बात आपको जानना जरुरी है योजना का कन्या उत्थान योजना का लाभ एक परिवार की दो लड़कियों को ही मिलेगा.

योजना के लिए आवेदन कैसे करे

कन्या उत्थान योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है सरकार ने योजना में आवेदन के लिए अलग पोर्टल लांच किया है जिसका लिंक है https://medhasoft.bih.nic.in/ . आप इस पोर्टल पर विजिट कर आवेदन कर सकते है या फिर ऑफलाइन अपने ग्राम शहर के जन सेवा केंद्र या सम्बंधित विभाग के कार्यालय से भी आवेदन कर सकते है. किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी या सहायता के लिए योजना के हेल्पलाइन नंबर 0612-2233333 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

Kanya Utthan Yojana , Bihar overview

योजना का नाम : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

शुरू की गई : मुख्यमंत्री नितीश कुमार

योजना विभाग :  महिला कल्याण एवं विकास

उदेश्य :  प्रदेश की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन

लाभार्थी :  राज्य की बालिकाएं

आवेदन प्रक्रिया :  ऑनलाइन

आधिकारिक वेब पोर्टल :  http://medhasoft.bih.nic.in

0 تعليقات

spam and link comments not allowed

إرسال تعليق

spam and link comments not allowed

Post a Comment (0)

أحدث أقدم