अगर आपका बैंक अकाउंट भी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में है तोह आप भी इसकी मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सर्विस का लाभ जरुर उठाये. अभी तक आप अपना बैलेंस जानने के लिए पासबुक लेकर बैंक की ब्रांच में जाते थे जिसमे आपका काफी समय बर्बाद होता था. लेकिन मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सर्विस को एक्टिवेट कर आप कभी भी कही से भी अपना अकाउंट बैलेंस सिर्फ एक कॉल से पता कर सकते है.
Uttar Pradesh Gramin Bank Missed Call Balance Check Number
9986454440उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस मिस्ड कॉल से जानने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा क्युकी आप उसी नंबर से मिस्ड कॉल दे सकते है जो नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है इसलिए पहले आप अपना मोबाइल नंबर बैंक में जाकर रजिस्टर कर ले.
बैलेंस इन्क्वारी के लिए आपको उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नंबर 9986454440 पर मिस्ड कॉल देनी है. कॉल करने पर आपको बेल सुनाई देगी और आपकी कॉल ऑटो कट हो जाएगी. इसके कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर एक मेसेज SMS आएगा जिसमे आपको आपकी बैंक डिटेल पता चल जाएगी.
मिस्ड कॉल के अलावा आप मोबाइल बैंकिंग , एटीएम और पासबुक एंट्री से भी UPGB का बैलेंस जान सकते है. लेकिन दूर दराज इलाके जहाँ बाकी साधन जैसे - internet , ATM machine मिलना थोडा मिलना थोडा मुस्किल है वहां मिस्ड कॉल सर्विस सबसे बढ़िया तरीका है.
Uttar Pradesh Gramin Bank Balance Enquiry Number
9986454440[Baroda UP Gramin Bank
Aryavart Gramin Bank
Prathma UP Gramin Bank]
Uttar Pradesh Gramin Bank official website link :- https://www.upgbank.com
तोह दोस्तों ये थी जानकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में मिस्ड कॉल द्वारा अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी और समस्या के समाधान के लिए आपके अपने bank branch में संपर्क करे या कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है.
إرسال تعليق
spam and link comments not allowed