Krishi Sakhi Yojana : भारत सरकार ने देश की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है इस योजना का नाम है कृषि सखी योजना. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को कृषि से जुड़े कामो की ट्रेनिंग देकर तैयार किया जायेगा. ये कृषि साखियाँ किसानो की मदद करेंगी जिससे इन्हें हर वर्ष अच्छी आय भी अर्जित हो सकेगी.
केंद्र सरकार की इस सरकारी योजना के तहत महिलाओं को कृषि सम्बन्धी कार्य जैसे – बीज प्रसंस्करण, फसल की बुवाई और कटाई, जैविक खेती की तकनीक आदि कार्यों का कुशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. कृषि सखी योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले प्रशिक्षण की अवधि 56 दिन लगभग दो माह की होगी. इस आर्टिकल में हम इस योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है.कृषि सखी योजना क्या है ?
भारत सरकार देश के किसानो को उनकी आय बढ़ाने के लिए आधुनिक खेती को बढ़ावा दे रही है. कृषि सखी योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को तकनिकी खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें इन्हें जैविक खेती, माटी का परीक्षण, बीज सोधन और फसल बुवाई और कटाई की ट्रेनिंग दी जाएगी. ये सखी महिलाये ट्रेनिंग के बाद अपने इलाको के किसानो की मदद करेंगी और उन्हें भी कृषि तकनीक की जानकारी देगी. इससे इन महिलाओं को अपना क्षेत्र में ही आय अर्जन का साधन मिलेगा और किसानो को भी लाभ होगा.कृषि सखी योजना का मुख्य उदेश्य महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें कृषि कार्यो में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर उन्नत खेती कैसे की जाये इन सब की जानकारी दी जाएगी. ये प्रशिक्षित महिलाएं अपने क्षेत्र के किसानो की मदद कर उन्हें तकनीकी की जानकारी देकर उनकी सहायता करेंगी. महिलाएं दुसरे की मदद और स्वयं की खेती से हर साल 60 से 80000 रूपए तक की आय अर्जित कर सकती है.
कृषि सखी योजना के विशेषताएं
- किसानो को उन्नत कृषि में सहायता के लिए सरकार महिलाओं को ट्रेनिंग देकर कृषि सखी के रूप में तैयार करेगी.
- कृषि और उससे जुड़े कामो में किसानो की सहायता करने वाली इन महिलाओं को आय अर्जित होगी जिससे ये आत्मनिर्भर बन सकेंगी.
- कृषि सखी योजना के पहले चरण में 90 हज़ार महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है.
- इस योजना से महिलाओं को उनके की क्षेत्र में रोजगार का अवसर मिलेगा.
- फ़िलहाल सरकार योजना के पहले चरण में देश के12 राज्यों को शामिल करने वाली है.
- कृषि सखी योजना के प्रारंभिक चरण में शामिल सभी 12 राज्यों की सूची
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- छत्तीसगढ़
- गुजरात
- राजस्थान
- तमिलनाडु
- ओडिशा
- कर्नाटक
- महाराष्ट्र
- आंध्र प्रदेश
- झारखंड
- मेघालय
कृषि सखी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
कृषि सखी योजना के लिए पात्रता क्या है
- कृषि सखी योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु योग्य निम्लिखित है.
- कृषि सखी योजना के लिए महिला को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- महिला की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
- योजना का लाभ निम्न आय वर्ग की महिलाओं को दिया जायेगा.
- कृषि सखी योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिला ही आवेदन कर सकती है.
कृषि सखी योजना में आवेदन कैसे करे
- कृषि सखी योजना में आवेदन के लिए आपको अपने नाजिदिकी कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करना होगा.
- आपको योजना का फॉर्म लेकर सभी जानकारी सही – सही भरनी होगी.
- सभी आवश्यक दस्तावेजो की छायाप्रति फॉर्म के साथ संलग्न करनी है.
- एप्लीकेशन फॉर्म को विभाग कार्यालय में जमा करवा देना है.
- आपके दस्तावेजो की जाँच करने के बाद आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा और आपको एक रसीद प्रदान की जाएगी.
- इस तरह आप इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकती है.
Krishi Sakhi Yojana
योजना का नाम : कृषि सखी योजनाशुरू की गई : भारत सरकार
योजना का उदेश्य : महिलाओं को ट्रेनिंग देकर कृषि के काम में मदद
लाभार्थी : देश की महिलाएं
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन या ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट : जल्द लांच होगी
إرسال تعليق
spam and link comments not allowed