Janhvi Kapoor biography in hindi
Janhvi Kapoor का जन्म मुंबई में हुआ था. इनके पिता का नाम बोने कपूर जोकि बॉलीवुड के एक बड़े प्रोडूसर और डायरेक्टर है इनकी माँ का नाम श्री देवी है. अभिनेता अनिल कपूर और संजय कपूर इनके चाचा है. अर्जुन कपूर इनका सौतेल बड़ा भाई है. इनकी एक सगी बहन है जिसका नाम खुशी कपूर है. इन्होने अपनी पढाई मुंबई के धीरुभाई अम्बानी स्कूल से की है. इन्होने एक्टिंग की भी ट्रेनिंग ली है.Acting Career
Janhvi Kapoor ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2018 में धड़क मूवी से की थी इसमें इन्होने पर्थावी सिंह राठौर का किरदार निभाया था. 2020 में इनकी फिल्म दी कारगिल गर्ल आई ये फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक थी. 2021 में रूही और बवाल जैसी फिल्मे आई कई फिल्मो में स्पेशल किरदार में भी नजारा आई 2024 में देवरा पार्ट 1 में भी दिखाई दी थी.Janhvi Kapoor को टॉप अभिनेत्री में गिनी जाती है. इनकी गिनती सबसे फिट एक्ट्रेस में भी होती ये रेगुलर gym और योग क्लासेज के लिए जाती है और काफी तगड़ा वर्कआउट करती है इसका अंदाजा इनका फिगर देखकर ही लगाया जा सकता है. Janhvi Kapoor फिल्मो में काम करने के अलावा ये कई बड़े ब्रांड्स को endorse भी करती है. जिससे इनके अच्छी खासी इनकम होती है. सोशल मीडिया पर भी इनकी अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है.
Janhvi Kapoor Social Media
Instagram : @janhvikapoor
Janhvi Kapoor की फिल्मे
- धड़क
- घोस्ट स्टोरी
- दी कारगिल गर्ल
- रूही
- गुड लकमिली
- बवाल
- रॉकी रानी की प्रेम कहानी
- मिस्टर एंड मिस्सेस माहि
- उलझ
- देवरा 1
- सनी संसकारी की तुलसी कुमारी
Janhvi Kapoor Photos
image credit : social media |
Read More :-
Tags:
BIOGRAPHY