कंप्यूटर कीबोर्ड की shortcut keys की जानकारी
Shortcut keys हमे कंप्यूटर सॉफ्टवेर में commands को execute करने में सरलता और तेजी प्रदान करती है. वैसे तोह mouse की सहायता से हम कंप्यूटर पर तेजी से काम कर सकते है लेकिन यदि आपके पास mouse नहीं है या ख़राब हो गया है तो आप keyboard shortcut keys की सहायता से भी तेजी से कंप्यूटर पर काम कर सकते है.
Shortcut keys दो या तीन keys के एक साथ उपयोग से काम करती है. इसमें Alt , Ctrl , Shift , Function keys और Wnidows key के साथ अन्य keys का इस्तेमाल होता है. shortcut keys को एक्सीक्यूट करने के लिए दोनों keys को एक साथ प्रेस करना होता है जैसे किसी file को save करने के लिए हमे Ctrl key को press करते हुए ‘S” key को दबाना होगा इसे दर्शाने के लिए "Ctrl + S " लिखा जाता है.
Windows Computer Shortcut Keys
Ctrl + A किसी भी document text या file को एक साथ सेलेक्ट (select all) करने के लिए
Ctrl + C सेलेक्ट किये हुए आइटम को copy करने के लिए
Ctrl + V कॉपी किये गए आइटम को paste करने के लिए
Ctrl + B सिलेक्टेड टेक्स्ट को bold करने के लिए
Ctrl + I सिलेक्टेड टेक्स्ट को Italics करने के लिए
Ctrl + U सिलेक्टेड टेक्स्ट को underlined करने के लिए
Ctrl + O चालू सॉफ्टवेर में file को open करने के लिए
Ctrl + N किसी भी सॉफ्टवेर में new या blank document बनाने के लिए
Ctrl + D browser में current page को bookmark करने के लिए
Ctrl + P Page Print करने के लिए
Ctrl + S डायरेक्ट file save करने के लिए
Ctrl + Z Undo last action
Ctrl + Y Redo last action
Ctrl + X किसी भी आइटम को cut करने के लिए
Alt + Enter selected item selected item की properties open करने के लिए
Alt + F4 currently active program को बंद करने के लिए
Ctrl + Shift + Esc Windows Task Manager को open करने के लिए
Ctrl + Esc Start Menu open करने के लिए
Alt + Tab open programs में switch करने के लिए
F2 सिलेक्टेड फाइल को rename करने के लिए
F5 Window Refresh
कंप्यूटर शॉर्टकट कीस पर दी गयी जानकारी आपके जरुर काम आई होगी इनके उपयोग से अब आप भी कीबोर्ड की सहायता से तेजी से कंप्यूटर पर काम कर पाएंगे.