Credit Score क्या होता है ? free में credit score कैसे चेक करे


Credit Score : दोस्तों अगर आप लोन के लिए सोच रहे है तोह लोन देने वाली संस्था सबसे पहले आपका credit score चेक करेगा. अब आप सोच रहे होंगे की ये क्रेडिट स्कोर होता क्या है और loan लेने के लिए एक अच्छा credit score क्यों महत्वपूर्ण होता है इन्ही सब बातो के बारे में हम इस पोस्ट में जानकारी देने वाले है.

Credit Score क्या है ?

Credit Score जिसे CIBIL score भी कहते है एक ऐसा number होता है जिससे आपके क्रेडिट इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है. credit score 300 से 900 के बीच की संख्या होती है ये संख्या जितनी ज्यादा होगी आपका स्कोर उतना ही बढ़िया माना जायेगा.

Credit Score का निर्धारण आपके credit card , loan payments और bank account की history के आधार पर तय होता है एक अच्छा credit score 500 से ऊपर की संख्या को माना जाता है कम स्कोर आपको लोन लेने में समस्या का कारण बन सकता है.

Credit Score का निर्धारण CIBIL (Central Information Bureau India Limited) द्वारा किया जाता है. अगर आप काफी लम्बे समय से क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे है और सही समय पर अपने सारे payments करते है और अपने सभी बैंक accounts को सही से manage कर रहे है तोह आपका credit score अच्छा रहेगा.

अपना Credit Score free में कैसे पता करे 

यदि आप लोन लेने की सोच रहे है और अपना credit score जानना चाहते है तोह ये काम आप ऑनलाइन भी कर सकते है. इन्टरनेट पर तमाम वेबसाइट्स है है जो फ्री आपको क्रेडिट स्कोर चेक करने का विकल्प देते है. इनमे सबसे popular website  PaisaBazar.com  है इसका विज्ञापन आपने टीवी पर भी देखा होगा.

PaisaBazar साईट पर आपको CIBIL Credit Score चेक के आप्शन में जाकर अपना नाम , जन्मतिथि , पैन कार्ड और मोबाइल नंबर वगैरह की जानकारी देनी है और get free credit report पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद OTP verify करने के बाद आपके सामने एक form ओपन होगा जिसमे आपको अपना occupation सेलेक्ट कर अपनी monthly income की जानकारी डालनी है और view report पर क्लिक करते है आपका credit score पता चल जायेगा.

Home, car , personal किसी भी तरह के loan के लिए approval मिलने के लिए credit score बड़ी भूमिका निभाता है इसलिए एक अच्छा credit score बनाये रखने के लिए आपको अपनी credit history पर ध्यान देना चाहिए.
और नया पुराने