पैन कार्ड के बिना नहीं कर पाएंगे ये जरुरी काम

PAN ( PERMANENT ACCOUNT NUMBER ) 


benefits of pan card in hindi
pan card - sample image

इस पोस्ट में हम आपसे बात करने वाले है वर्तमान समय में पैन कार्ड की उपयोगिता के बारे में. आज के समय में पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है. बिना पैन कार्ड के आपके बहुत सारे काम अटक सकते है. पैन कार्ड सिर्फ इनकम टैक्स फाइल करने में काम नहीं आता बल्कि इसके और भी अनेक फायदे और उपयोग है. 

पैन कार्ड बनवाना बहुत ही आसान है इसे आप ऑनलाइन आवेदन कर या किसी भी कॉमन सर्विस सेण्टर से भी निर्धारित शुल्क देकर बनवा सकते है. ऑनलाइन आवेदन आप NSDL या UTI की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है. इसके लिए आपको पहचान , पते और जन्मतिथि के प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ेगी. आवेदन के एक महीने के अन्दर ही आपका पैन कार्ड आपके पते पर पहुँच जायेगा आप चाहे तोह e-pan भी डाउनलोड कर सकते है.

पैन कार्ड का पूरा नाम स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) है. ये दस डिजिट का alphanumeric code होता है. पैन नंबर आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है. इसके जरिये आपका फाइनेंसियल लेन देन रिकॉर्ड आयकर विभाग के पास जाता है. पैन कार्ड आपकी पहचान का भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है.


पैन कार्ड कहाँ काम आता है –


  • इनकम टैक्स भरने में काम आता है.
  • नया वाहन खरीदते समय आपको इसकी जरुरत पड़ती है.
  • बैंक में खाता खोलने के लिए भी आपसे पैन कार्ड माँगा जाता है.
  • पचास हज़ार से ज्यादा रकम बैंक में जमा करने पर आपको इसकी आवश्यकता पड़ती है.
  • प्रॉपर्टी बेचने के लिए भी आपको पैन की जरुरत पड़ेगी.
  • पहचान पत्र के रूप में कही भी इस्तेमाल कर सकते है.
  • शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश के लिए भी पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है.
  • म्युचुअल फण्ड , बांड वगैरह में निवेश के लिए भी पैन आवश्यक है.
  • क्रेडिट व डेबिट कार्ड के आवेदन के समय भी पैन नंबर माँगा जा सकता है.
  • किसी भी प्रकार के लोन के लिए अप्लाई करने के लिए भी ये आवश्यक है.
  • पांच लाख से ज्यादा के गहने की खरीदारी पर भी पैन नंबर की जरुँरत होगी.


पैन कार्ड भारत का कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है आप नौकरी करते हो या बिज़नस , स्टूडेंट हो या गृहणी आप अपना पैन कार्ड जरुर बनवा ले क्युकी इससे आपके बहुत सारे काम आसानी से हो जाते है. 

0 تعليقات

spam and link comments not allowed

إرسال تعليق

spam and link comments not allowed

Post a Comment (0)

أحدث أقدم