Aryavart Bank ATM Card block कैसे करे

aryavart bank atm card block number

Aryavart Bank ATM Card Block / Hotlisting Number : दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप अपना आर्यावर्त बैंक का एटीएम कार्ड चोरी या गुम हो जाने पर तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करवा सकते हो.

Aryavart Bank ATM Card block कैसे करे

आर्यावर्त बैंक में कोई व्यक्ति जिसका इस बैंक में एक्टिव खाता है अपना एटीएम कार्ड जारी करवा सकता है. एटीएम कार्ड के आपको कई फायदे है इसके जरिये आप कभी भी किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते है. एटीएम कार्ड का प्रयोग करते वक़्त आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए साथ ही अपने कार्ड को हमेशा सुरक्षित स्थान पर ही रखे.

यदि आपका आर्यावर्त बैंक का एटीएम कार्ड कभी गुम या चोरी हो जाए तोह आपको इसकी सुचना तुरंत बैंक को देकर अपने कार्ड को ब्लॉक करवा देना चाहिए जिससे आपके कार्ड का गलत उपयोग ना हो सके और आपका पैसा सुरक्षित रहे.

आर्यावर्त बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का नंबर 

एटीएम कार्ड के खो जाने पर बैंक के इन नंबरों पर कॉल करे – 1800 425 1112 या 022 40429123

कस्टमर केयर द्वारा मांगी गयी जानकारी को कन्फर्म कर आपका कार्ड बंद कर दिया जायेगा. जितनी जल्दी आप अपना कार्ड ब्लाक करवा देंगे आपके पैसे की सुरक्षा के लिए उतना बढ़िया होगा.

एटीएम कार्ड का उपयोग करते है तोह इन बातो का जरुर ध्यान रखे 

  • अपना एटीएम पिन समय – समय पर बदलते रहे.
  • अपना पिन और cvv नंबर किसी के साथ भी शेयर ना करे.
  • SMS अलर्ट के लिए अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करे.
  • फ़ोन पर किसी अनजान व्यक्ति को OTP , PIN और कार्ड की जानकारी ना दे चाहे वो बैंक का व्यक्ति ही क्यूँ ना हो.
  • एटीएम मशीन पर पिन enter करते वक़्त कीपैड को दुसरे हाथ से ढक ले.
  • मदद के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति को एटीएम कार्ड न दे.
  • खाते में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल बैंक से संपर्क करे.

दोस्तों ये थी कुछ विशेष सावधानियां जिन्हें अपनाकर यदि आपका कार्ड खो भी जाए तोह आपको नुक्सान होने के बहुत कम chances है.

Official website link :- https://aryavart-rrb.com/


gramin bank of aryavart atm card block/hotlist number.aryavart atm card block kaise kare.

1 تعليقات

spam and link comments not allowed

  1. ATM card का पिन नंबर भूल जायें तो नया पिन नंबर कैसे बनाएं।

    ردحذف

إرسال تعليق

spam and link comments not allowed

Post a Comment

أحدث أقدم