UCO Bank ATM Card Online Apply कैसे करे

UCO Bank ATM Card Online Apply


UCO Bank ATM Card Online Apply : इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप अपना यूको बैंक का एटीएम डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन घर बैठे ही अप्लाई कर सकते है. अभी तक एटीएम कार्ड जारी करे के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर जमा करना पड़ता था लेकिंग डिजिटल बैंकिंग के ज़माने में पुराने तरीके क्यों इस्तेमाल करे जब आप ये काम अपने मोबाइल से ही कर सकते है.

दोस्तों यदि आपका बैंक अकाउंट भी UCO Bank में है और आपको new ATM Card जारी करवाना है तोह उसके लिए बिना बैंक जाए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है. यदि आप यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है तोह आप इसके माध्यम से नए एटीएम कार्ड के लिए भी रिक्वेस्ट भेज सकते है.

UCO Bank ATM Card Online Apply करने का तरीका 

यहाँ हम आपको UCO Bank mobile banking के जरिये एटीएम कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करते है बताने वाले है.

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में UCO Bank Mobile Banking App में लॉग इन करे.
लॉग इन होने के बाद आपको सामने स्क्रीन पर निचे की तरफ "Other Services"  का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.

Step 2: अब अगली स्क्रीन पर "Debit Card Request" का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे.
अगले स्टेप में आपको अपना Account Number, Card Type सेलेक्ट करना है और अपना address आदि जानकारी को कन्फर्म करना है और "Proceed"  पर क्लिक कर देना है.

Step 3: रिक्वेस्ट भेजने के 15 से 20 दिन के अन्दर आपका कार्ड आपके पते पर आ जायेगा.

यदि आपके पास पहले से UCO Bank का Card मौजूद है तोह नया कार्ड आर्डर करने पर उसे ब्लाक कर दिया जायेगा.

मोबाइल बैंकिंग से UCO Bank ATM Card के online apply करना बेहद आसान और तेज तरीका है इसमें आपको किसी भी प्रकार के पेपर वर्क की कोई जरुरत नहीं पड़ती. यदि आप अभी तक यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नहीं कर रहे है तोह इसका उपयोग शुरू कर दीजिये क्युकी इससे आपको ढेर सारे लाभ मिलेंगे.


UCO bank atm card online apply. यूको बैंक एटीएम कार्ड कैसे बनवाये

4 تعليقات

spam and link comments not allowed

  1. Mujhe UCO Bank ka online Paytm mangwana hai kaise mangaye

    ردحذف
  2. मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते है तोह ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है नहीं तोह सीधे ब्रांच जाकर आसानी से एटीएम अप्लाई फॉर्म भरकर जमा करदे .

    ردحذف

إرسال تعليق

spam and link comments not allowed

Post a Comment

أحدث أقدم