Allahabad UP Gramin Bank Balance Enquiry Number : इलाहबाद यूपी ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है. इस बैंक की शाखाये उत्तर प्रदेश के ग्यारह जिलो में फैली हुई है. इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे इलाहबाद यूपी ग्रामीण बैंक के कस्टमर्स मिस्ड कॉल से अपना बैंक अकाउंट बैलेंस जान सकते है.
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर
अगर आपका बैंक अकाउंट भी इलाहबाद यूपी ग्रामीण बैंक में है तोह आप भी इसकी मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सर्विस का लाभ जरुर उठाये. अभी तक आप अपना बैलेंस जानने के लिए पासबुक लेकर बैंक की ब्रांच में जाते थे जिसमे आपका काफी समय बर्बाद होता था. लेकिन मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सर्विस को एक्टिवेट कर आप कभी भी कही से भी अपना अकाउंट बैलेंस सिर्फ एक कॉल से पता कर सकते है.Allahabad UP Gramin Bank Missed Call Number
9224150150
इलाहबाद यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस मिस्ड कॉल से जानने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा क्युकी आप उसी नंबर से मिस्ड कॉल दे सकते है जो नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है इसलिए पहले आप अपना मोबाइल नंबर बैंक में जाकर रजिस्टर कर ले.
बैलेंस इन्क्वारी के लिए आपको इलाहबाद यूपी ग्रामीण बैंक के नंबर 9224150150 पर मिस्ड कॉल देनी है. कॉल करने पर आपको बेल सुनाई देगी और आपकी कॉल ऑटो कट हो जाएगी. इसके कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर एक मेसेज SMS आएगा जिसमे आपको आपकी बैंक डिटेल पता चल जाएगी.
मिस्ड कॉल के अलावा आप मोबाइल बैंकिंग , एटीएम और पासबुक एंट्री से भी इलाहबाद यूपी बैंक का बैलेंस जान सकते है. लेकिन दूर दराज इलाके जहाँ बाकी साधन जैसे - इन्टरनेट , एटीएम मशीन मिलना थोडा मिलना थोडा मुस्किल है वहां मिस्ड कॉल सर्विस सबसे बढ़िया तरीका है.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी इलाहबाद यूपी ग्रामीण बैंक में मिस्ड कॉल द्वारा अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी और समस्या के समाधान के लिए आपके अपने बैंक ब्र्नाच में संपर्क करे या कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है.
100000
ردحذفSir mera kata check kar lo 8881193118
ردحذفSir mera kata check kar lo50079798823
ردحذفराज सिह
ردحذفإرسال تعليق
spam and link comments not allowed