United Bank of India Balance Check Number

united bank balance check missed call number

United Bank of India Balance Check Number - इस पोस्ट में हम जानेंगे यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया में मिस कॉल देकर बैंक बैलेंस कैसे पता करे. United Bank of India भारत का प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है इसका हेडक्वार्टर कोलकाता , वेस्ट बंगाल में है. यूनाइटेड बैंक की पुरे देश में दो हज़ार से ज्यादा ब्रान्चेस है. यूनाइटेड बैंक अपने कस्टमर्स को सभी तरह की आधुनिक और डिजिटल बैंकिंग की सेवाए प्रदान कर रहा है.

यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस कैसे पता करे

United Bank of India ने अपने सभी कस्टमर्स को missed call से account balance check करने की सुविधा दे रखी है. Missed call balance check सर्विस को एक्टिवेट कर आप बड़ी आसानी कही भी कभी भी अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर अपना रियल टाइम बैंक बैलेंस पता कर सकते है. इस सर्विस के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर यूनाइटेड बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा. मिस्ड कॉल सर्विस के लिए आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता ये सुविधा सभी कस्टमर्स के लिए बिलकुल मुफ्त है.

यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर


United Bank of India Balance Check Number

09015431345



यूनाइटेड बैंक कस्टमर्स ऊपर दिए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से मिस्ड कॉल करे. कॉल करने पर कुछ ही समय में आपकी कॉल डिसकनेक्ट हो जाएगी. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक सन्देश sms प्राप्त होगा जिसमे आपको अपना यूनाइटेड बैंक का बैलेंस पता चल जायेगा.

जैसा की हमने बताया है आप उसी नंबर से मिस्ड कॉल दे सकते है जो बैंक में रजिस्टर्ड है इसलिए इस सर्विस को यूज़ करने से पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करना न भूले यदि आपका नंबर पहले से ही रजिस्टर है तोह आपको कुछ करने की जरुरत नहीं

यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर्स मिस्ड कॉल के अलावा मोबाइल बैंकिंग , नेट बैंकिंग , mobile passbook , atm machine , SMS banking , USSD code से भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है.

मिस्ड कॉल से बैलेंस पता करने में किसी भी प्रकार की और ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बैंक ब्रांच में संपर्क करे या कस्टमर केयर को कॉल करे.


यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक मिस्ड कॉल टोल फ्री नंबर की जानकारी हिंदी में. United Bank of India Balance Enquiry Missed call Number
और नया पुराने