बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकाले
दोस्तों क्या आपको भी बैंक ऑफ़ इंडिया का account statement की जरुरत है तोह इसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की जरुरत नहीं ये काम आप बड़ी आसानी से घर बैठे ही कर सकते है.बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए PDF format में bank account statement download करने की सुविधा दे रखी है. यदि आपका खाता भी Bank of India में है और आपको नहीं पता पीडीऍफ़ फॉर्मेट में bank statement कैसे डाउनलोड करते है तोह आप हमारी पूरी पोस्ट पढ़े.
Bank of India का account statement वैसे तोह आप अपनी passbook print कराकर भी देख सकते है लेकिन इसके लिए आपको bank branch जाना होगा और समय भी लगेगा. इसलिए अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए online bank statement की सेवा दी जा रही है.
यदि आप BOI mobile banking या फिर BOI Net banking सर्विस का उपयोग करते है तोह आप बड़ी आसानी से कभी भी कही से भी अपने कंप्यूटर या मोबाइल में बैंक ऑफ़ इंडिया का statement PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है. PDF statement का सबसे बड़ा फायदा है इसे एक बार डाउनलोड करने के बाद आप जब चाहे अपने mobile या computer में बिना इन्टरनेट देख सकते और अगर जरुरत हो तोह इसका प्रिंट भी निकाल सकते है.