PM Suryaghar Muft Bijli Yojana क्या है
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सम्पूर्ण देश के लिए सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए PM Surya Ghar – Muft Bijili Yojana की शुरुआत की है. पिछले वर्ष जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री जी ने इस योजना की घोषणा की थी. पीएम सूर्य घर योजना से देश के एक करोड़ लोगो को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए सरकार ने 75000 करोड़ रूपए के निवेश राशि भी स्वीकृत की है. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. अब तोह आपको बिना पैसा खर्च किये भी योजना का लाभ लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.इस योजना के अंतर्गत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली हर महीने दी जाएगी. अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार सब्सिडी राशि भी प्रदान करेगी. दो किलोवाट तक के पैनल 30000 रूपए तक की सब्सिडी दी जा रही है तोह वही तीन किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 48000 रूपए तक की सब्सिडी मिलेगी इससे ऊपर के सोलर प्लांट पर 78000 रूपए तक सब्सिडी दी जाएगी. इसके साथ ही अलग – अलग राज्यों में राज्य सरकार द्वारा भी अलग से अतिरिक्त सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है.
अब बिना पैसा खर्च किये ही मिलेगा योजना का लाभ
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत भारत सरकार के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय ने दो नए भुगतान विकल्पों को मंजूरी दे दी है. नई गाइडलाइन्स के मुताबिक आपको अब अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा आर्थिक स्थिति के कारण सुविधा का लाभ ना मिलने वालो के लिए इससे बहुत फायदा होने वाला है. सोलर पैनल लगाने में पैसो की दिक्कत नहीं होगी.सरकार ने जो दो नए पेमेंट मॉडल जारी किये है उन पर गौर करे तोह पहला मॉडल RESCO के तहत थर्ड पार्टी के द्वारा आपके घर पर सोलर पैनल लगाया जायेगा इसके लिए एक भी पैसा नहीं लगेगा. जितनी बिजली खर्च करोगे उतना बिल देना होगा. एक दूसरा मॉडल ULA इसके तहत राज्य सरकार से नामित संस्था द्वारा आपके यहाँ सोलर पैनल लगेगा इसमें भी आपको कोई पैसा नहीं लगेगा.
पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन के लिए योग्यता
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की कुल पारिवारिक आय सालाना 1 से 1.5 लाख रूपए के बीच में होनी चाहिए.
- आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए.
- आवेदक को पहले समान स्कीम जैसी किसी अन्य योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.
पीएम सूर्य घर योजना के लिए दस्तावेजो की सूची
- आय का प्रमाण
- निवास का प्रमाण
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- फोटो
योजना के लाभ के लिए आवेदन कैसे करे
यदि आप भी पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तोह आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे तोह ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते है.PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
योजना का नाम : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनाशुरू की गई : भारत सरकार (केंद्र सरकार)
योजना का उदेश्य : दूर दराज इलाको में सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली पहुचाना
लाभार्थी : देश के गरीब नागरिक
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन या ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट : www.pmsuryaghar.gov.in
Tags:
sarkari yojana