Ekal Dwiputri Yojana Rajasthan: 10-12वी की टॉपर बेटियों को मिलेगी प्रोत्शाहन राशि

ekal dwiputri yojana

Ekal Dwiputri Scheme : राजस्थान सरकार ने प्रदेश में बेटियों के लिए क नयी योजना की शुरुआत की है जिसका नाम राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में कट ऑफ के बराबर या उससे ज्यादा अंक पाने वाली होनहार बेटियों को प्रदेश सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इस पोस्ट में हम इस योजना से जुडी सभी आवश्यक जानकारी देने वाले है आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना के तहत राज्य स्तर और जिला स्तर पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. राज्य स्तर पर कक्षा 10 में कट ऑफ से ज्यादा अंक पाने वाली छात्रा को 31000 रूपए की धनराशि दी जाएगी तोह वही कक्षा 12 में अधिक अंक वालो को 51000 रूपए की प्रोतसाहन राशि दी जाएगी. जिला स्तर पर कट ऑफ के बराबर या ज्यादा अंक हासिल करने वाली बेटियों को 11 हज़ार रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी. ऐसे परिवार जिनकी केवल एक संतान है या दो बेटियां है उन्ही परिवारों को इस योजना के लाभ के लिए चुना जायेगा.

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना क्या है

राजस्थान सरकार और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रोत्सहन राशि दी जाएगी. जो छात्राएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित कट ऑफ के बराबर या ज्यादा अंक लाती है उन्हें सरकार की ओर से 11000 रूपए से लेकर 51 हज़ार रूपए तक ही राशि प्रदान की जाएगी. ये राशि छात्राओं के सीधे बेटियों के बैंक खाते में स्थानान्तरित की जाएगी.

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना का लाभ राजस्थान की मूल निवासी छात्राओं को ही दिया जायेगा जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित कक्षा 10 और 12 वी में बोर्ड द्वारा निर्धारित कट ऑफ के बराबर या उससे ज्यादा अंक परीक्षा में प्राप्त किये हो. माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी कट ऑफ की लिस्ट की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी जहाँ से योजना के पात्र छात्राओं की जानकारी हासिल की जा सकती है. राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना का उद्देश्य प्रदेश की होनहार बेटियों को आर्थिक मदद प्रदान कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है.

Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. कक्षा 10 या 12 का अंक पत्र
  3. राशन कार्ड की प्रमाणित छायाप्रति
  4. जनप्रतिनिधि द्वारा जारी अनुशंसा पत्र
  5. 50 रूपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र
  6. पहचान का प्रमाण
  7. निवास का प्रमाण
  8. बैंक अकाउंट नंबर
  9. चालू मोबाइल नंबर

एकल या दो पुत्रीयों के परिवार को ही मिलेगा योजना का लाभ

Rajasthan Ekal Dwiputri scheme का लाभ उन्ही परिवारों की बेटियों को मिलेगा जिनके परिवार केवल एक संतान पुत्री हो या दोनों संताने पुत्रिया हो. अगर किसी परिवार में एक संतान होने के बाद दूसरी संतान जुडवाँ बेटियां है तोह उन्हें एकल गिनती में शामिल किया जायेगा और उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को ऑफलाइन आवेदन करना होगा आवेदन का प्रारूप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है इसके साथ ही एक शपथ पत्र का प्रारूप भी डाउनलोड करना होगा. आवेदन फॉर्म को सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ निर्धारित तिथि से पहले जमा कराना होगा. माता पिता का शपथ पत्र 50 रूपए के स्टाम्प पेपर पर भी जमा करना होगा.

Ekal Dwiputri Yojana, Rajasthan

योजना का नाम :  राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना

योजना का उद्देश्य :  बेटियों को पढाई के लिए प्रोत्साहित करना

शरू करने वाला राज्य :  राजस्थान

लाभार्थी :  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पास कक्षा 10 औरर 12 की छात्राएं

ऑफिसियल वेबसाइट :  rajeduboard.rajasthan.gov.in

आवेदन प्रक्रिया :   ऑफलाइन मोड

और नया पुराने