स्त्री शक्ति योजना क्या है ? Stree Shakti Scheme
भारत सरकार ने सरकारी बैंकों के साथ मिलकर स्त्री शक्ति योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ महिला उद्यमी उठा सकती है जो महिलाये अपना स्वयं का रोजगार कर रही है और उस काम का और अधिक विस्तार करना चाहती है लेकिन उनके पास पूंजी नहीं है ऐसी महिलायें सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकती है इस योजना में आपको काफी कम ब्याजदर पर बिना गारंटी loan मिल सकता है जिससे आप अपने सपने साकार कर सकते है.इस योजना का मुख्य उदेश्य महिलायों को आर्थिक रूप से सम्रद्ध बनाना है.किन महिलायों को लोन मिल सकता है
स्त्री शक्ति योजना के तहत जो महिला दो साल से अपना सफल बिज़नस कर रही है उसके और अधिक विस्तार के लिए इस योजना का लाभ उठा शक्ति है. जो महिलायों किसी के साथ साझे में बिज़नस कर रही है वे भी इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकती है लेकिन शर्त ये है की उनकी उस बिज़नस में पचास फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी होनी चाहिए.Stree Shakti Yojana के तहत कितना लोन मिल सकता है
स्त्री शक्ति योजना (Stree Shakti Scheme) के तहत आपको 50 हज़ार से लेकर अधिकतम 25 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है. पचास हज़ार से 2 लाख रूपए तक के लोन पर आपको बिना किसी गारंटी के लोन मिल जायेगा साथ आपको 0.5 प्रतिशत की छुट भी मिलेगी ये इस योजना की सबसे बढ़िया बात है. 5 लाख से लेकर 25 लाख तक के लोन के लिए आपको गारंटी देनी होगी.कौन से बिज़नस के लिए लोन मिलता है
Stree Shakti Scheme के तहत आपको अनेक प्रकार के लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए बैंक लोन के लिए आवेदन कर सकते है जैसे की –- व्यापारिक खेती
- डेरी उद्योग
- साबुन और डिटर्जेंट का बिज़नस
- पशु पालन
- पापड या आचार बनाने का बिज़नस
- सिलाई कढाई का व्यवसाय
- ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय
- खाद एवं बीज का बिज़नस
- आटा चक्की
- मोमबत्ती उद्योग
- किराना की दुकान
- शीतल पेय उद्योग
- फोटोकॉपी की दुकान
- रेशम किट पालन
- पाली हाउस
- फूलो की खेती
- तेल पिराई का बिज़नस
- माटी के बर्तन बनाना
- टोकरी क्राफ्ट निर्माण
भारत में रहने वाली कोई भी महिला अगर इस योजना का लाभ लेना चाहती है तोह उसके पास कुछ जरुरी दस्तावेज मौजूद होना अनिवार्य है जैसे की – आधार कार्ड , वोटर कार्ड , पैन कार्ड , निवास का प्रमाण , आय प्रमाण पत्र व्यापार सम्बन्धी दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी
Stree Shakti Yojana loan के लिए आवेदन कैसे करे
Stree Shakti Scheme के तहत लोन प्राप्त करने के लिए आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करे. सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ loan application form भरकर बैंक में जमा कराये आपको अपना बिज़नस प्लान जिसके लिए लोन लेना चाहते है उसकी रूप रेखा अच्छे से तैयार करके बैंक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आपको बैंक की तरफ से लोन अप्रूवल का इंतज़ार करना होगा यदि आपका लोन स्वीकृत हो जाता है तोह इसकी सूचना आपको बैंक की तरफ से मिल जाएगी और लोन की रकम आपके बैंक खाते में transfer कर दी जाएगी. उसके बाद आप अपने व्यापर में पैसा लगा सकती है.स्त्री शक्ति योजना से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने बैंक ब्रांच में संपर्क करे.
Tags:
sarkari yojana