यूको बैंक एटीएम डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे | UCO Bank ATM Card Block Number

uco bank atm block kaise kare

UCO Bank ATM Card Block Number : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की UCO bank ATM-debit card को block कैसे करते है. यदि कभी आपका UCO bank atm card खो जाये या चोरी हो जाये तोह अपने खाते की सुरक्षा के लिए ये जरुरी है की आप अपना एटीएम कार्ड तत्काल ब्लाक करवा दे जिससे आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल ना हो सके.

यूको बैंक एटीएम डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे | | UCO Bank ATM Card Block Number 


UCO bank अपने सभी कस्टमर्स को एटीएम डेबिट कार्ड जारी करवाने की सुविधा देता है एटीएम के इस्तेमाल के आपको बहुत सारे फायदे है लेकिन अगर आपका कार्ड गुम हो जाए या चोरी हो जाये तोह आपको भारी नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है. इसलिए आपको अपना यूको बैंक कार्ड बड़ा संभाल कर रखना चाहिए.

UCO Bank ATM Card तुरंत ब्लॉक करवाने के लिए दो तरीके दे रखे है पहला toll-free number पर कॉल करके और दूसरा SMS भेजकर कार्ड को बंद करना इन दोनों ही तरीको के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए जिससे जरुरत पड़ने पर आप अपना कार्ड hot list करवा सके.

SMS के जरिये UCO bank atm card block करे  

मेसेज भेजकर एटीएम कार्ड ब्लॉक करना सबसे सरल तरीका है इसमें आपको HOT लिखकर उसके आगे कार्ड नंबर या अकाउंट नंबर लिखकर भेजना है. आपको अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में टाइप करना – HOT<space><last 4 digit of card or bank account number> और इसे भेज देना है 9230192301 पर.

example – HOT 9876 send to 9230192301

Customer care number पर कॉल कर UCO Bank ATM Card Block करे 

आप UCO bank के customer care number पर call कर भी अपना ATM debit card block करवा सकते है इसके लिए आप टोल-फ्री नंबर  18001030123  पर कॉल कर अपनी कार्ड डिटेल कन्फर्म कर उसे बंद करवा सकते है.


ऊपर दिए गए दो आसान तरीको से आप अपना UCO Bank ATM Card Block करवा सकते है कार्ड को ब्लॉक करने से पहले आप कार्ड के पड़ताल जरुर करले क्यूंकि एक बार कार्ड ब्लाक हो जाने पर आप उसे दोबारा एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे चाहे आपको आपका कार्ड वापस ही क्यों ना मिल जाये. अगर आपको लगता है आपका कार्ड चोरी हुआ है तोह ततकाल इसे ब्लॉक करवा दे.


UCO Bank ATM Card Block Number
और नया पुराने